
(चिरमिरी) ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन सम्पन्न
- 11-Oct-25 05:16 AM
- 0
- 0
० सुरेश मिनोचा
चिरमिरी, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद के उत्प्रेरण एवं सहयोग से विकास खण्ड खण्डगवा का ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिरमिरी में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में विकासखंड खण्डगवा के विभिन्न विधालयों के प्रतिभागी शामिल हुये। प्रतियोगिता का परिणाम निम्नानुसार रहा प्रथम स्थान ऐरा सिद्दीकी सेजेस चिरमिरी एवं द्वितीय स्थान ज्ञाना प्रसाद सेजेस खण्डगवा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रहा जिसमे विद्यार्थियों ने क्वांटम युग की संभावनाएं और चुनौतियां विषय पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को संस्था के प्राचार्य डां. डी.के.उपाध्याय ने बधाई दिया । सफल प्रतिभागी जिला स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होंगे ।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...