
(चिरमिरी) विकासखंड स्तर पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न
- 09-Oct-25 06:02 AM
- 0
- 0
चिरमिरी, ०९ अक्टूबर (आरएनएस)। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल चिरमिरी में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विकासखंड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विकासखंड खडग़वां के विभिन्न माध्यमिक और उच्च/उच्चतर विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में छात्रों से सामान्य ज्ञान और विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिनका उन्होंने बखूबी जवाब दिया। माध्यमिक स्तर पर हिम सेजेस खडग़वां ने प्रथम, अर्पिता मा.शालाडोमनहिल ने द्वितीय और कृतिका शर्मा सेजेस चिरमिरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हायरसेकंडरी स्तर पर अफसानाज़ अंसारी सेजेस चिरमिरी ने प्रथम स्थान , प्राची नाहक शासकीय कन्या उच्चतर मा.वि. चिरमिरी ने द्वितीय और सूरज गुप्ता किड्स कैम्प्स गोदरीपारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी छात्रों को संस्था के प्राचार्य डॉ. डी. के. उपाध्याय द्वारा मैडल एवम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सभी विद्यालयों से शिक्षकगण भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता के आयोजन में नोडल अधिकारी के रूप में इश्मीत कौर कोहली और प्रश्न पत्र तैयार करने में आशुतोष ओझा और राम अवतार श्रीवास का महत्वपूर्ण योगदान रहा। चयनित प्रतिभागी 9 अक्टूबर को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में शामिल होगें ।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...