
(चिरमिरी) सड़क हादसे में बाल-बाल बचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, ट्रक से टकराई मंत्री की गाड़ी
- 01-Oct-25 10:23 AM
- 0
- 0
चिरमिरी, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने चिरमिरी जा रहे मंत्री की गाड़ी की टक्कर एक ट्रक से हो गई। हादसा छठ घाट के पास स्थित मंगलम होटल के करीब हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंत्री की फॉच्र्यूनर कार एक मोड़ पर अचानक सामने आए ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ तेज आवाज़ से कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मोड़ पर ट्रक को देखकर ड्राइवर के पास संभलने का मौका नहीं था, जिससे सीधी टक्कर हो गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि मंत्री और उनके साथ मौजूद सुरक्षा कर्मी सुरक्षित रहे। हादसे के बावजूद मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने निर्धारित कार्यक्रम को रद्द नहीं किया और घटना स्थल से आगे रवाना हो गए। उनके सकुशल होने की खबर मिलते ही समर्थकों और आम जनता ने राहत की सांस ली।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...