
(चिरमिरी) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में छात्राओं कोसाइकिल वितरण किया गया
- 18-Oct-25 01:05 AM
- 0
- 0
= सुरेश मिनोचा =
चिरमिरी, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिरमिरी में 9 वी के छात्रों को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया जिसके मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर राम नरेश राय थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । इस अवसर पर सम्मानित पार्षदगण संजीत सिंह एवं मनीष खटीक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा 9 की छात्राओं को , विद्यालय आने-जाने में सुविधा और सुरक्षा प्राप्त होगी जिससे वे बेहतर पढाई की दिशा में आगे बढेगे ।आज के आयोजन में विद्यालय में एक अभिनव कार्यक्रम भी रखा गया जिसके अंतर्गत विद्यालय परिसर में एक लघु वाटिका का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर राम नरेश राय के द्वारा किया गया,इस वाटिका का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के प्राचार्य डां. डी.के.उपाध्याय के द्वारा किया गया । सायकिल वितरण समारोह में संस्था के शिक्षकगण छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...