(चिरमिरी) वार्ड 36 में भवानी क्लब द्वारा भव्य काली पूजा का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बने मुख्य अतिथि

  • 22-Oct-25 06:23 AM


चिरमिरी, 22 अक्टूबर (आरएनएस)। वार्ड नंबर 36 के भवानी क्लब द्वारा इस वर्ष भी पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ काली पूजा का आयोजन किया गया। हर साल की तरह इस बार भी पूजा पंडाल को आकर्षक रोशनी और मनमोहक सजावट से सजाया गया, जिसने क्षेत्रवासियों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। मंत्री जी ने मां काली की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की और चिरमिरीवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सभापति संतोष कुमार सिंह जी, विधायक प्रतिनिधि राजू नायक जी, मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर जी, सदस्य नरेंद्र साहू जी, संजीत सिंह जी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम हमारी सदस्य आयुषी सिंह जी के द्वारा आयोजित किया गया, जो अत्यंत सराहनीय एवं अनुकरणीय पहल रही। पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय माहौल बना रहा। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। भवानी क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि यह पूजा चिरमिरी की पहचान बन चुकी है और हर वर्ष समाज में एकता और आपसी भाईचारे का संदेश देती है।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment