(चौरादा-दुर्ग) चरौदा में केटीएम मोटर सायकल सवार ने युवक को मारी टक्कर गंभीर घायल

  • 02-Jul-25 11:35 AM

चौरादा-दुर्ग, 02 जुलाई (आरएनएस)। चरोदा ज्योति स्कूल मिडिल कट के पास एक बाइक सवार को तेज रफ्तार केटीएम बाइक सवार युवक ने अपनी चपेट में ले लिए जिसमें युवक गम्भीर रूप से घायल हुआ है।
बता दे कि तेज गति से दुर्ग से रायपुर की तरफ जा रहे है बाइक सवार ने पल्सर क्रमांक सीजी 07 07 7 ्र्य 0967 को ठोकर मार दी जिसमें बाइक सवार युवक सिर के बाल जा गिरा जिसमें युवक का हेलमेट टूट गया वही ठोकर मारकर द्मह्लद्व बाइक सवार युवक वहां से भाग निकला , इस हादसे में अज्ञात बाइक सवार को गंभीर चोट आई है जिसे राहगीरों ने 112 वह एम्बुलेंस को फोन करने के बाद जायदा देर हो जाने के चलते मालवक में बैठा कर हॉस्पिटल ले जाया गया है।
प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना था कि केटीएम बाइक सवार तेज गति स्टंट करते हुए बाइक चला रहा था तभी ब्रेकर के सामने पल्सर सवार ने गाड़ी धीरे की जिसके कारण द्मह्लद्व सवार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया , जिसके बाद युवक कुछ दूर जा गिरा इस हादसे में युवक के सिर में गंभीर चोटे आई है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment