(छतरपुर)अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार

  • 20-Jun-25 12:00 AM

छतरपुर 20 जून (आरएनएस)। अवैध हथियारों के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस को एक और सफलता मिली है। शुक्रवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने नई ईदगाह के पास से साहिल खान को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 32 बोर की एक अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। जब्त हथियार की कीमत करीब 25 हजार रुपए बताई जा रही है।साहिल खान संकट मोचन पहाडिय़ा इलाके का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, वह पहले भी दुष्कर्म के मामले में शामिल रह चुका है। यह कार्रवाई सीएसपी अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की।पुलिस को सूचना मिली थी कि नई ईदगाह के पास एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो युवक भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए।पुलिस ने साहिल के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।एसपी अगम जैन के निर्देश पर जिले में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अब तक इस अभियान में 345 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। साथ ही जिले में अवैध हथियार बनाने वाली कई फैक्ट्रियों पर भी छापेमारी की गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment