(छतरपुर)एसपी के खिलाफ सभी ब्लॉकों के सरपंच करेंगे महाआंदोलन
- 20-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
छतरपुर,20 सितंबर (आरएनएस)। जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पर उत्पीडऩ और फर्जी एफआईआर दर्ज करने के आरोपों के बाद सरपंचों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जनपद पंचायत बिजावर के सरपंच संघ द्वारा पहले से घोषित आंदोलन अब जिलेव्यापी रूप ले सकता है।सरपंच संघ ने चेतावनी दी है कि यदि एसपी अपनी मनमानी और उत्पीडऩ की हरकतों से बाज नहीं आते हैं, तो जिले के सभी ब्लॉकों के सरपंच एकजुट होकर एक बहुत बड़ा उग्र आंदोलन करेंगे। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती और एसपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती।सरपंच संघ का कहना है कि एसपी का यह रवैया लोकतांत्रिक प्रक्रिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सम्मान के खिलाफ है। उनके दबाव के चलते सरपंच खुलकर अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर पा रहे हैं।सरपंच संघ ने यह भी मांग दोहराई है कि भरतपुरा के सरपंच मुलायम लोधी को फर्जी एफआईआर से तुरंत मुक्त किया जाए। यदि यह मांग नहीं मानी जाती है, तो यह आंदोलन और भी व्यापक रूप लेगा।सभी सरपंचों ने इस आंदोलन में शामिल होने और अपनी ताकत दिखाने का संकल्प लिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...