(छतरपुर)कलश यात्रा के साथ आज से शुरू होगी संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा

  • 22-Sep-25 12:00 AM

छतरपुर 22 सितंबर (आरएनएस)।राजनगर क्षेत्र के ग्राम कर्री में आज भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ जाएगा कलश यात्रा सम्पूर्ण ग्राम का भ्रमण कर भागवत कथा स्थल आदिकुमारी माता मंदिर तक पहुँचेगी।ललितपुर बिरधा से प्रसिद्ध भागवत कथा व्यास चन्द्रभूषण पाठक के द्वारा आज से कथा प्रारम्भ करेंगे जो 29 सितम्बर तक चलेगा। कथा के प्रथम दिवस में कलश यात्रा के साथ द्वितीय दिवस में सुखदेव जी का जन्म, तपस्या,तृतीया दिवस परीक्षित जन्म एवं परीक्षित श्राप चतुर्थ दिवस में श्री रामजन्मोत्सव, श्री कृष्ण जन्मोत्सव,पंचम दिवस में बाल लीला,ब्रजमोहन, कालीदह, गोवर्धन लीला,सष्टम दिवस में रास रहस्य,कंसवध, रुक्मणि विवाह एवं कथा के अंतिम दिवस में सुदामा चरित्र,परीक्षित मोक्ष का वर्णन किया जाएगा।आयोजन समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा समाप्ति के बाद 30 सितम्बर भजन संध्या कार्यक्रम भी रखा गया है 1अक्टूबर को विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। आयोजन समिति ने भागवत कथा श्रवण बेच अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment