(छतरपुर)किसानों को खाद वितरण की बेहतर व्यवस्था करें: कलेक्टर

  • 08-Sep-25 12:00 AM

छतरपुर 8 सितंबर (आरएनएस)।कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर आशीष पाटिल, संयुक्त कलेक्टर बलबीर रमन, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, निकायों के सीएमओ एवं जनपदों के सीईओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में कलेक्टर जैसवाल ने सीएम हैल्पलाइन, पीएम आवास 2.0, जल जीवन मिशन, खाद उपलब्धता, मछुआ समृद्धि योजना, सागर कबरई एवं केन बेतवा परियोजना, एमएलसी एवं पीएम रिपोर्ट, पेंशन प्रकरणों, पौधारोपण, सुकन्या समृद्धि योजना आदि बिंदुओं पर समीक्षा की।कलेक्टर ने अगस्त माह की सीएम हेल्पलाइन की 50 दिवस से ऊपर की शिकायतों में जनजातीय कार्य विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य, पिछड़ा वर्ग, स्कूल एवं ऊर्जा विभागों को लंबित शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद कराने के निर्देश दिए। साथ ही सहकारिता विभाग की लंबित शिकायतें होने पर आरोप पत्र जारी करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही पिछड़ा वर्ग विभाग को भी शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने 1000 दिवस से ऊपर की लंबित शिकायतों में स्कूल शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग को जल्द शिकायत बंद कराने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने पीएम आवास शहरी 2.0 आवास माह की समीक्षा करते हुए पीओ डूडा एवं निकायों के सीएमओ को निर्देश दिए कि जो भी अपात्र हैं, उन्हें अपात्र घोषित करें। कलेक्टर ने खजुराहो सीएमओ को आवासों के जियो टैग कराने और अपात्रों को पोर्टल पर रिजेक्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही आवास के कार्य में लापरवाही बरतने पर घुवारा एवं बड़ामलहरा सीएमओ को शोकॉज जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा भूमिहीन पात्र हितग्राहियों के लिए पट्टे के सत्यापन कराएं और राजस्व विभाग पट्टा स्वीकृति करें।बीएलसी घटक अंतर्गत सरेंडर किए हितग्राहियों की आरआरसी और निकायों की वसूली की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने छतरपुर, राजनगर एसडीएम को आरआरसी जारी कर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए और निकायों के सीएमओ को भी वसूली बढ़ाने के लिए कहा। साथ ही खजुराहो सीएमओ द्वारा वसूली की जानकारी दर्ज ना कारने पर शोकॉज एवं पीओ डूडा को जानकारी अद्यतन न करने पर एक माह की वेतन रोकने के निर्देश।कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत उच्च स्तरीय टंकी के कार्य में पिछली बार से आई प्रगति की समीक्षा की। साथ ही तरपेड में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी परियोजना में अक्टूबर तक फाउंडेशन कराने और इसके स्टेजिंग में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने कृषि एवं सीसीबी के अधिकारी से खाद उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी समितियों एवं गोदामों में खाद उपलब्ध रहे और एसडीएम को वेरफिकेशन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रतिदिन लाइन, भीड़ की स्थिति एवं फर्टिलाइजर बांटने की निरंतर 3 माह तक मॉनिटरिंग करें और किसान संगठनों से निरंतर संपर्क में रहें।कलेक्टर ने सहायक संचालक मत्स्य विभाग को मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना अंतर्गत फिश पार्लर के निर्माण कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने के लिए को निर्देश दिए। कलेक्टर ने सागर कबरई परियोजना में एसडीएम छतरपुर को अंश निर्धारण और भुगतान बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि सितंबर अंत तक शत प्रतिशत कब्जा दें और शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करें। साथ ही पीडी एनएचएआई को रिक्विशन और डिसबर्समेंट जल्द क्लियर करने के निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम को बिजावर और बक्सवाहा के शेष अंश निर्धारण क्लियर करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने आर्बिट्रेशन के लंबित प्रकरणों के प्रतिवेदन प्राथमिकता भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने केन बेतवा के प्रभावितों के भी पुनर्वास पैकेज भी जल्द कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोग की लंबित शिकायतों के भी जल्द प्रतिवेदन भेजने के भी निर्देश दिए।कलेक्टर ने पेंशन अधिकारी को विभागों के सेवानिवृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अगस्त तक के पीपीओ बांटने का कार्यक्रम करने के निर्देश दिए। अधिक प्रकरण लंबित होने पर सीएमएचओ को एमएलसी रिपोर्ट में एवं पेंशन प्रकरण लंबित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने मनरेगा अंतर्गत एक बगिया मां के नाम अभियान की समीक्षा करते हुए जनपद सीईओ को मस्टर कराकर, जल्द तकनीकी स्वीकृति जारी करने और अगले हफ्ते तक काम में प्रगति लाने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान में खराब प्रगति पर ड्रग इंस्पेक्टर और जेल विभाग के संबंधित अधिकारी को शोकॉज जारी करने के निर्देश दिए और अनुपस्थित रहने पर बेयर हाउस प्रबंधक को शोकॉज जारी करने के लिए निर्देशित किया।कलेक्टर ने डीपीओ महिला बाल विकास को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आवेदन बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आईजीओटी कर्मयोगी अभियान में शासकीय सेवकों द्वारा प्रशिक्षण के लिए 10 सितंबर तक पंजीयन कराकर, 11 एवं 12 अगस्त को प्रशिक्षण लेने और कम से कम 2 कोर्स के प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना के गौरिहार और छतरपुर सीईओ को आवेदन बढाने के निर्देश दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment