(छतरपुर)कैंसर हॉस्पिटल, अन्नपूर्णा की व्यवस्था संभाले, बिना दक्षिणा के सुनायेंगे कथा

  • 24-Aug-25 12:00 AM

छतरपुर 24 अगस्त (आरएनएस)। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बीती रात इंडिया टीवी के मशहूर शो आपकी अदालत में रजत शर्मा के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। जब रजत शर्मा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सवाल के हवाले से कहा कि आप पर आरोप लगते हैं कि आप कथा के लिए 50 लाख रुपए लेते हैं जिस पर महाराज श्री ने कहा कि अभी तक उन्हें उनकी कथाओं के बदले 50 लाख रुपए नहीं मिले। कथा में दक्षिणा लेना उनकी मजबूरी है क्योंकि बागेश्वर धाम में चल रहे प्रकल्पों को पूरा करने के लिए अर्थ की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि यदि अखिलेश यादव की श्रद्धा जगे और वे यजमान बने तो जहां वे कहें वहां वह अपनी ओर से टेंट और साउंड की व्यवस्था कर उन्हें कथा सुनाएंगे।इंडिया टीवी में बीती रात प्रसारित किए गए आपकी अदालत के कार्यक्रम में बागेश्वर महाराज ने कहा कि दक्षिणा लेना उनकी मजबूरी है। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताईं। उन्होंने कहा कि यदि कोई उदार व्यक्ति उनके कैंसर हॉस्पिटल और अन्नपूर्णा की व्यवस्था संभालने आगे आए तो वह बिना पैसों के कथा सुनाएंगे इतना ही नहीं उन्हें जो भी राशि मिलेगी वह भी उसी व्यक्ति को सौंप देंगे जो यह व्यवस्था देखेगा। महाराज श्री ने टीवी शो में उपस्थित लोगों के साथ-साथ हनुमान जी की शपथ लेकर यह बात कही। महाराज श्री ने कहा कि किसी पर उंगली उठाना आसान है लेकिन जो प्रकल्प चल रहे हैं उनकी व्यवस्था करना कठिन है। उन्होंने कहा कि आस्था के नाम पर धर्मांतरण किया जा रहा है, साथ ही इलाज के नाम पर भी भोले भाले लोगों को गुमराह किया जाता है, इसलिए वे इस दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह मंदिर बनाकर नहीं जीते जी अस्पताल बनाना चाहते हैं । उल्लेखनीय है कि बागेश्वर धाम में महाराज श्री ने कैंसर अस्पताल बनवाने का संकल्प लिया है। महाराज श्री के संकल्प के अनुसार अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। वहीं अन्नपूर्णा अनवरत चल रही है। बागेश्वर धाम आने वाले लाखों लोग अन्नपूर्णा में निशुल्क भोजन कर रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment