(छतरपुर)खजुराहो में गणेश विसर्जन शुरू,ढोल-ढमाकों के साथ बप्पा को विदाई

  • 06-Sep-25 12:00 AM

खजुराहो/छतरपुर,06 सितंबर (आरएनएस)।पर्यटन नगरी खजुराहो में 10 चला गणेशोत्सव पर्व सम्पन्न हो गया,अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जगह जगह विराजे प्रथम पूज्य भगवान गणेश की विषर्जन शोभायात्रा निकाली गई। भगवान गणपति देव की सायं 4 बजे से भव्य विषर्जन शोभायात्रा निकाली गई,जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर खूडऱ नदी स्थित दूल्हादेव घाट पहुंची जहां पर पार्थिव भक्तिभाव से गणेश विषर्जन किया गया। इसके पूर्व शोभायात्रा में गणेश भक्तों ने ढोल तांसों की थाप तथा डी.जे.की धुन पर थिरकते हुए गणपति बप्पा मोरया अगले वरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाए।इस दौरान खजुराहो टी.आई.सुरभि शर्मा सहित पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए तथा सी.एम.ओ.बसंत चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में नगरीय प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाएं की जिससे निर्भिग्न विषर्जन सम्पन्न हुआ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment