(छतरपुर)गायक अमित धुर्वे को बागेश्वर धाम के मंच ने दिलाई नई पहचान, टी सीरीज, संस्कार से मिला ऑफर

  • 26-Sep-25 12:00 AM

छतरपुर 26 सितंबर (आरएनएस)।आस्था के केंद्र बागेश्वर धाम का सांस्कृतिक मंच क्षेत्रीय कलाकारों को पहचान दिलाने के लिए भी प्रसिद्ध हो गया है। बीते रोज नर्मदा किनारे स्थित खरगोन जिले के महेश्वर का रहने वाला एक आदिवासी युवक बागेश्वर धाम के मंच से गाकर मशहूर हो गया। महाराज श्री ने इस युवक को कथा में आई एक दिन की दक्षिणा आशीर्वाद स्वरूप दे दी। इस मंच से गाकर मशहूर हुए युवक को टी सीरीज और संस्कार चैनल से ऑफर मिल गया है। युवक ने कहा की महाराज श्री के चरणों की धूल ने ही मुझे यह स्थान दिलाया है।बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा क्षेत्रीय कलाकारों को प्रोत्साहित करते रहते हैं। कई ऐसे कलाकार है जिन्होंने यहां के सांस्कृतिक मंच में प्रस्तुति दी और बाद में उन्होंने पूरे देश में अपना नाम कमाया। विगत रोज महेश्वर से आए भजन गायक अमित धुर्वे को न केवल महाराज श्री ने अपने सांस्कृतिक मंच से भजन गाने का मौका दिया बल्कि कथा में आई एक दिन की दक्षिणा भी आशीर्वाद स्वरूप प्रदान की। गजल शैली में भजन गाने वाले अमित बागेश्वर धाम के सांस्कृतिक मंच में गाकर ऐसे मशहूर हुए कि उन्हें प्रसिद्ध कंपनी टी-सीरीज ने भजन गाने का ऑफर दिया है। इतना ही नहीं संस्कार चैनल के सीईओ मनोज त्यागी ने भी उसे अपने ऑफिस नोयडा बुलाया है।आदिवासी परिवार में जन्म अमित धुर्वे ने कहा कि बागेश्वर सरकार ने 22 सितंबर को अपने मंच से मुझे गाने का अवसर ही नहीं दिया बल्कि उन्होंने मुझे मशहूर कर दिया। अमित का कहना है कि महाराज श्री की चरणों की धूल ने हीं मुझे नया जन्म दिया है। जिस प्लेटफार्म के बारे में मोबाइल और टीवी के माध्यम से जानकारी मिलती थी महाराज श्री की कृपा से आज वहीं से ऑफर आ रहे हैं। यह महाराज श्री की कृपा और करुणा है जो उसे इस मुकाम तक पहुंचा रही है।महेश्वर निवासी अमित धुर्वे के घर हारमोनियम सुधारने का व्यवसाय होता है। पिछली कई पीढियों से चल रहे इस कार्य में अमित भी हाथ बटाता है। हारमोनियम सुधारने से उसे हारमोनियम बजाने का अभ्यास हो गया। धीरे-धीरे वह गायकी में उतर आया। अमित के दादा के समय से चल रहे व्यवसाय को अमित आगे बढ़ा रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment