(छतरपुर)गैस सिलेंडर में ब्लास्ट से 38 लोग घायल

  • 17-Nov-24 12:00 AM

छतरपुर 17 नवंबर (आरएनएस)। रविवार दोपहर ढाई बजे बिजावर के बस-स्टैंड पर पेटीज ठेले पर रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। हादसे में 38 लोग झुलस गए। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। 34 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, 4 मामूली घायलों का बिजावर के निजी क्लिनिक पर ही इलाज किया गया।घायलों में शामिल एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि पेटीज के ठेले पर सिलेंडर से पहले गैस लीक हुई और फिर ब्लास्ट हो गया।घटना के समय लोग चाट और पेटीज खा रहे थे और कुछ लोग बाजार में खरीदारी कर रहे थे। तभी अचानक पेटीस के ठेले पर रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया जिससे लोग सन्न रह गए। घटना में 35 से 40 लोग झुलस गए घायलों को पहले बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में बच्चे, महिलाएं और युवक शामिल हैं।सूचना मिलते ही कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एडीएम अरविंद नागदवे समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को दो एंबुलेंसों से बिजावर अस्पताल और छतरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। घायलों में एक 12 साल के बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment