(छतरपुर)छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में विद्यालय के सभी विद्यार्थी 17 नवंबर को मतदाताओं को मतदान करने में पूरी मदद करेंगे। संस्था प्राचार्य संदीप तिवारी
- 03-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
छतरपुर 3 नवंबर (आरएनएस)। जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित विधानसभा क्षेत्र छतरपुर , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकुवां विद्यालय के संस्था प्राचार्य श्री संदीप तिवारी ने 3 नवंबर 2023 को *विद्यालय सभा कक्ष* में मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया । जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को लोकतंत्र की रक्षा एवं छतरपुर जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए संविधान की विधि के अनुसार समझाया और मतदान और मतदाताओं के महत्व को समझाते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि 17 नवंबर को लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रत्येक मतदाता को अपना मत का अधिकार उपयोग करना चाहिए तथा महायज्ञ में भाग लेना चाहिए । छतरपुर क्षेत्र के विकास के लिए प्रत्येक मतदाता का मतदान करने के लिए पूर्ण रूप से सहयोग बिना डर और भय के अच्छे प्रत्याशी का समर्थन करें । इस अवसर पर समाजसेवी मुख्य वक्ता जागरूक स अभियान में भाग लेने वाले *संतोष गंगेले कर्मयोगी* द्वारा विद्यार्थियों को प्रजातंत्र की परिभाषा तथा लोकतंत्र में मतदाता और मतदान की प्रक्रिया को समझाया जिसमें विद्यार्थियों से घर परिवार आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए निवेदन किया गया इस अवसर पर छतरपुर जिला प्रशासन द्वारा मतदान करने के लिए जो नारे दिए गए उनको बताया युवा शक्ति के तीन काम, शिक्षा सेवा और मतदान। हमारा गौरव हमारी शान चलो करें कराएं मतदान । लोकतंत्र का सम्मान करेंगे, 17 नवंबर को मतदान कराएंगे ।। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट तो । विस्तार से जानकारी दी गई ।समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा शपथ संकल्प भी दिलाया गया एवं विद्यालय की अनेक छात्र छात्राओं ने मतदान पर अपने विचार व्यक्त किया इस अवसर पर शिक्षक श्री के के तिवारी उमेश कुमार पिपरसानिया खूबचंद पटेल विकास गुप्ता बेटू अहिरवार शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।संस्था प्राचार्य श्री संदीप तिवारी ने कहा कि यह विद्यालय मेरे लिए नया है यहां पर विकास की गति को लाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्तम जाने के लिए बच्चों को मार्गदर्शन और सुझाव दिए जा रहे हैं तथा अतिरिक्त कल से लगाने का भी प्रावधान किया गया है उन्होंने समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा विद्यालय में बच्चों को जो ज्ञान दिया है उसके प्रति आभार व्यक्त किया गया ।
Related Articles
Comments
- No Comments...