(छतरपुर)जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
- 23-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
छतरपुर 23 जून (आरएनएस)। सिटी कोतवाली क्षेत्र की पुरानी गल्ला मंडी में रविवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इलाहाबाद बैंक के पास दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर और लाठियां चलाईं। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग छतों से भी पत्थरबाजी करते दिख रहे हैं।विवाद के दौरान एक महिला ने कपड़े उतारकर नग्न अवस्था में एक युवक को पीटा, जो कैमरे में कैद हो गया। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एक महिला और एक युवक को हिरासत में ले लिया। घटना में दो लोगों को चोट आई है।स्थानीय निवासी सत्यम सोनी ने बताया कि उन्होंने चित्र ब्रिजपुरिया से एक प्लॉट खरीदा था, जिसकी रजिस्ट्री उनकी मां के नाम है। जब वे मजदूरों के साथ काम शुरू करने पहुंचे तो महिला, उसकी बेटी और बेटे ने छत से पत्थरबाजी शुरू कर दी। एक पत्थर सत्यम के पिता कन्हैयालाल के सिर में लगा, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्थर लगने से उसकी हाथ की उंगली में भी चोट आई है।थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया मारपीट में घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है। किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...