(छतरपुर)जीर्णशीर्ण भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करें: कलेक्टर
- 07-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
छतरपुर 7 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक संपन्न हुई। बैठक में एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर आशीष पाटिल, संयुक्त कलेक्टर बलवीर रमन, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम एवं निकायों के सीएमओ और जनपदों के सीईओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में कलेक्टर जैसवाल ने हिट एंड रन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि शीघ्र संबंधित थानों से खातमा रिपोर्ट लगवाकर राहत राशि स्वीकृत करें जिससे प्रकरणों का जल्द भुगतान हो।कलेक्टर ने जून माह की सीएम हेल्पलाइन की 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की खराब ग्रेडिंग एवं लंबित शिकायतों में सीएमएचओ को सुधार लाने के स्पष्ट निर्देश दिए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कृषि विभाग की सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायत में एसडीओ राजनगर की नॉन अटेंडेंड शिकायत होने पर 1 दिन की वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की लंबित शिकायतों में सुधार लाने के लिए सभी सीईओ को निर्देश दिए।सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में महिला बाल विकास विभाग की लंबित शिकायतों के संबंध में जानकारी ना दे पाने पर एपीओ की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा करते हुए तहसीलदार घुवारा एवं बिजावर को शोकॉज जारी करने के निर्देश दिए और रैंकिंग में सुधार के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा सुधार नहीं होने पर वेतन वृद्धि रोकी जाएगी। इसके अलावा बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर सीएमओ हरपालपुर की 1 दिन की वेतन राजसात करने के भी निर्देश दिए।कलेक्टर जैसवाल ने जीर्णशीर्ण भवनों में डीपीसी, डब्ल्यूसीडी एवं पीडब्ल्यूडी विभाग को ध्वस्त योग्य भवनों के शीघ्र अप्रूव कराकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के लिए भेजने के निर्देश दिए। निकायों के सीएमओ को भी चिन्हित जीर्णशीर्ण भवनों के मरम्मत एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी जीर्णशीर्ण भवन ना होने के प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें ,इसके बाद भी यदि कोई दुर्घटना होती है तो स्वयं जिम्मेदार होंगे।ई ऑफिस प्रणाली की समीक्षा में कलेक्टर ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी कोई भी फिजिकल फाइल नहीं भेजेगा। सभी सामान्य प्रकार की फ़ाइल ई ऑफिस पर ही भेजें, साथ ही जीर्णशीर्ण भवनों की सभी फाइल भी ई ऑफिस पर ही भेजें।कलेक्टर ने सागर कबरई एनएच 34 प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए एसडीएम बड़ामलहरा, बिजावर, महाराजपुर एवं छतरपुर को अंश निर्धारण बढ़ाने और जल्द भुगतान कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने केन बेतवा प्रोजेक्ट में बिजावर अनुभाग में परिसंपत्तियों के पारित अवॉर्ड की राशि में भुगतान बढ़ाने के एसडीएम को निर्देश दिए।कलेक्टर ने आधार से समग्र ई केवाईसी की समीक्षा करते हुए जनपद सीईओ एवं सीएमओ को एक आधार में दो या अधिक लंबित समग्र लिंक होने पर डिलीशन किए जाने के निर्देश दिए। राशन पोर्टल पर पंजीकृत समग्र ई केवाईसी में सभी सीईओ एवं सीएमओ को बिना केवाईसी वाले व्यक्ति की राशन दुकान पर ही ई केवाईसी कराएं।सभी एसडीएम कैंप के आदेश निकालकर जिनकी ई केवाईसी नहीं हुई उनकी ई केवाईसी कराएं। जनपद गौरिहार में राशन वितरण कम होने पर जेएसओ के कार्य संबंधित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राशन वितरण शतप्रतिशत हो लापरवाही क्षम्य नही होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...