(छतरपुर)तीसरे दिन पादुका पूजन के साथ हुआ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का समापन

  • 11-Jul-25 12:00 AM

छतरपुर 10 जुलाई (आरएनएस)।सिद्ध तीर्थ बागेश्वर धाम में चल रहे 10 दिवसीय महोत्सव के आखिरी तीन दिवस गुरु पूर्णिमा महोत्सव के रूप में मनाए गए। तीसरे दिन राजनेताओं ने बालाजी की शरण में आकर अपनी हाजिरी लगाई। पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा एवं वर्तमान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पशुपालन विभाग लखन पटेल ने प्रदेश की कामना और खुशहाली के लिए बालाजी के दरबार में हाजरी लगाते हुए महाराज श्री का आशीर्वाद लिया। महाराज श्री ने दोनों आत्मीय जनों को आशीर्वाद देते हुए मंगल कामनाएं की। महोत्सव के अंतिम दिन पादुकाओं के पूजन का सिलसिला दिनभर चलता रहा। दोनों राजनेताओं ने बागेश्वर धाम पहुंचकर पहले बालाजी के दरबार में पूजा अर्चना की इसके बाद महाराज श्री से भेंट की।बागेश्वर धाम आए पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यहां आकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे लघु विश्व यहां आ गया हो लाखों की भीड़ से लघु विश्व के दर्शन होते हैं क्योंकि बागेश्वर धाम में भारत ही नहीं दुनिया भर के लोग आकर बालाजी का आशीर्वाद लेते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि जो व्यक्ति सब जगह से थक हार कर बागेश्वर धाम आता है उसे यहां आश्रय मिलता है। उन्होंने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि बुंदेलखंड से महाराज श्री सनातन की अलग जगा रहे हैं और सबको सनातन से जोड़ रहे हैं। हम इसलिए भी सौभाग्यशाली हैं कि दुनिया भर में सनातन का परचम लहराने वाले महाराज श्री हम सबके लाडले हैं।बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के पावन अवसर पर विदेश से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। नेपाल, जर्मनी, ब्रिटेन सहित कई देशों से बागेश्वर बालाजी के भक्त गुरु पूर्णिमा पर बागेश्वर धाम आए और बालाजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। विदेश से आए लोगों ने महाराज श्री का भी आशीर्वाद लेते हुए बालाजी की पादुकाओं का पूजन किया। इस बार पश्चिम बंगाल से भी बड़ी संख्या में लोग महोत्सव में शामिल हुए। जिस तरह से पश्चिम बंगाल में उथल-पुथल मची है उसे देखकर पश्चिम बंगाल के लोग महाराज श्री की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। शायद उन्हें लगता है कि अब महाराज श्री ही पश्चिम बंगाल में सनातन के लिए लोगों को एकजुट कर सकेंगे। महाराज श्री पश्चिम बंगाल के लोगों को भरोसा दिया है कि वह वहां जाकर सनातन के लिए एकजुट होने का आह्वान अवश्य करेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment