(छतरपुर)थाना यातायात परिसर में नवीन यातायात प्रशिक्षण शाला व बैरक का हुआ लोकार्पण

  • 11-Jul-25 12:00 AM

छतरपुर 11 जुलाई (आरएनएस)। नगर के थाना यातायात परिसर में आज एक नवीन यातायात प्रशिक्षण शाला एवं बैरक के लोकार्पण हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय छतरपुर विधायक ललिता यादव रहीं।पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को पूर्व से निर्मित हॉल को आधुनिक सुविधा से लैस यातायात प्रशिक्षण शाला एवं बैरक के रूप में निर्माण हेतु निर्देशित किया गया था।इस प्रशिक्षण शाला एवं बैरक के नवीनीकरण हेतु माननीय छतरपुर विधायक द्वारा सहयोग करते हुए विधायक निधि से पांच लाख रुपये स्वीकृत करवाए गए थे।आज इस नवीन यातायात प्रशिक्षण शाला एवं बैरक का माननीय विधायक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकार्पण कर शुभारंभ किया गया। पुलिस द्वारा माननीय विधायक जी के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया।प्रशिक्षण साल एवं बैरक को वातानुकूल, स्क्रीन सहित अन्य सुविधाओं हेतु व्यवस्थाएं की जा रही हैं।तत्पश्चात यातायात पाठशाला- आओ हम सब मिलकर एक सुरक्षित सड़क का निर्माण करें कार्यक्रम आयोजित किया गया।राह वीर योजना- जान बचाइए पुरस्कार पाईए के तहत उपस्थित शैक्षणिक संस्था विद्यालय संचालक, प्राचार्य, अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की 1 घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचा कर जान बचाने में सहयोग करने पर 25000 राशि, प्रशस्ति पत्र मिलने सहित अन्य जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात दुर्घटनाओं के कारणों एवं सावधानी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।आई एस ओ 9001:2015 सर्टिफिकेट क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम एजेंसी द्वारा थाना परिसर में भवन के रखरखाव, यातायात संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण, यातायात जागरूकता, नवाचार, यातायात सामाजिक सामुदायिक पुलिसिंग का परीक्षण किया गया। उक्त मानकों पर थाना यातायात के खरा पाए जाने पर जाने पर एजेंसी द्वारा आई एस ओ 9001:2015 सर्टिफिकेट द्वारा प्रमाणित किया गया।कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिता, नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी, प्रोटॉन क्वालिटी रिसर्च आर्गेनाईजेशन से विनय शर्मा, सुजीत सिंह बघेल, थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत, नगर के गणमान्य नागरिक, शैक्षणिक संस्थानों से संचालक, प्राचार्य, अध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं ट्रैफिक वार्डन के सदस्य उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment