(छतरपुर)देशभर से आई बहनों ने बाबा बागेश्वर को बांधी राखी

  • 09-Aug-25 12:00 AM

छतरपुर,09 अगस्त (आरएनएस)।रक्षाबंधन पर्व पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास देशभर से बहनें पहुंचीं। कई महिलाएं उन्हें गुरु मानती हैं, तो कई उन्हें भाई मानकर राखी बांधने आईं।पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वैदिक परंपरा से रक्षाबंधन का पर्व सदियों से मनाया जाता रहा है। यह भाई-बहन के पवित्र प्रेम का संदेश देता है। रक्षा सूत्र के रूप में बांधा गया धागा संबंध को अटूट बनाता है।उन्होंने कहा कि बहनों को भले ही सनातनी भाई उपहार न दे सकें। लेकिन एक वचन जरूर दें कि बहन की ओर आंख उठाकर देखने वाले को सबक मिले। वह जीवन भर किसी भी बहन-बेटी की तरफ देखने की हिम्मत न कर सके।बागेश्वर बालाजी को राखी समर्पित करने के बाद धाम में रक्षाबंधन पर्व शुरू हुआ। देश के कोने-कोने से आई महिलाओं ने महाराज का तिलक कर उन्हें रक्षा सूत्र बांधा। उनके दीर्घायु की कामना की। महाराज ने अपने संदेश में कहा कि बहनें राखी बांधकर भाई से एक वचन जरूर लें। यदि उनके साथ अन्याय-अत्याचार होता है तो भाई दीवार बनकर खड़ा रहे। इस रक्षा सूत्र से यजमान की रक्षा होती है।उन्होंने कहा कि राष्ट्र, सनातन धर्म, गौरी, गोपाल, गंगा और गायत्री की रक्षा का वचन लिया जाता है। सनातनियों का न केवल धर्म बल्कि कर्तव्य है कि वह समाज की बेटियों को लव जिहाद जैसे कृत्य से बचाएं। महाराज ने राखी बंधवाकर बहनों को उपहार देकर सम्मानित किया। पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न प्रांतों से महिलाएं बागेश्वर धाम आईं। उन्होंने महाराज को रक्षा सूत्र बांधा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment