(छतरपुर)नामांकन दाखिल में पहुंचे पंजाब सीएम भगवंत मान, बोले- बीजेपी-कांग्रेस 4 साल जनता को लूटते और आखिरी साल में पकड़ा देते है लॉलीपॉप
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
छतरपुर 26 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रचार-प्रसार के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान को छतरपुर भेजा है। जहां उन्होंने महाराजपुर विधानसभा के नौगांव नगर तक रोड शो किया। इस दौरान पंजाब के सीएम जनता से मुलाकात करते हुए पंजाब और दिल्ली में चल रही आप सरकार के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि हमारे केजरीवाल जनता के लिए बिजली फ्री दे रहे हैं। इसके साथ ही अनेक योजनाएं चला रहे है, जिन्हें जनता लगातार पसंद भी कर रही है। अब बारी मध्य प्रदेश की है, जहां की जनता परिवर्तन चाह रही है तो आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना रही है।भगवंत मान ने कहा कि ये भाजपा- कांग्रेस वाले चार साल जनता को लूटते हैं और आखिरी एक साल में लॉलीपॉप देकर चले जाते है। मगर इस बार इन लोगों की बातों में मत आना। केजरीवाल की गारंटिया के मुताबिक अब पंजाब के 90 प्रतिशत घरों के बिजली का बिल जीरो आता है।टिकट बांटने की फ्रेंचाइजी कमलनाथ ने ले ली: सीएम शिवराज बोले- गदर मची तो कमलनाथ दिग्विजय के कपड़े फाडऩे भेज दिया, अब टिकट काट दिए, की बड़ी घोषणासीएम ने भाषण के दौरान पूरे टाइम पंजाब सरकार की तारीफ की। कहा कि इसबार एमपी की जनता भी परिवर्तन चाह रही है। इसलिए आम आदमी पार्टी को पसंद कर रही है। इस दौरान आप उम्मीदवार रामजी पटेल ने सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...