(छतरपुर)पंचायती राज का गौरव स्वतंत्रता दिवस समारोह में सरपंच निधि जलज मिश्रा होंगी विशेष अतिथि

  • 11-Aug-25 12:00 AM

छतरपुर 11 अगस्त (आरएनएस)। स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर लाल किला, दिल्ली में आयोजित होने वाले भव्य राष्ट्रीय समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रण प्राप्त होने पर निधि जलज मिश्रा, सरपंच, ईशानगर ग्राम पंचायत, जिला छतरपुर, मध्यप्रदेश ने भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय तथा पंचायती राज मंत्रालय के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।सरपंच निधि मिश्रा ने बताया कि उनके नेतृत्व में ईशानगर ग्राम पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक विकास के क्षेत्र में अनेक उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। पंचायत को जिला पंचायत सहित विभिन्न संस्थानों द्वारा सम्मानित किया गया है तथा महिला एवं बालिका हितैषी पंचायत के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त, ईशानगर को मॉडल विलेज एवं गोवर्धन ग्राम के रूप में भी विकसित किया गया है।इस सम्मानजनक आमंत्रण को उन्होंने ईशानगर पंचायत के प्रत्येक नागरिक का गौरव बताते हुए इसे पंचायत स्तर पर सुशासन, महिला सशक्तिकरण और जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment