(छतरपुर)पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
- 02-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
छतरपुर 2 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस ने बुधवार की शाम शहर की पुलिस लाइन में कॉन्फ्रेंस कर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें छतरपुर और अन्य जिलों से चुराई गई 11 बाइक सहित तीन चोरों को हिरासत में लिया है। अन्य बाइक और चोरों की तलाश की जा रही है।पुलिस ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सितंबर में जिला अस्पताल और अन्य स्थलों से बाइक चोरी की घटनाओं संबंधी रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता के तहत पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध किए गए थे। सभी घटना स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। विभिन्न चौराहा, होटल, ढाबा, दुकानों सार्वजनिक स्थलों से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए गए। एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की गई। पूछताछ पर तीन संदेहियों ने मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकारी है।अभिरक्षा में लिए गए तीन आरोपियों में दीपेश जैन पिता पवन कुमार जैन निवासी बड़ामलहरा हाल इंदौर, दिनेश कुशवाहा पिता गौरी शंकर कुशवाहा निवासी सेंधपा थाना बड़ामलहरा, दौलत उर्फ गोलू विश्वकर्मा पिता परशुराम विश्वकर्मा निवासी सेंधपा थाना बड़ामलहरा शामिल है। इनको पास से छतरपुर और अन्य जिले से चोरी की गई बाइक बरामद की गई।आरोपियों के पास से जिला छतरपुर में रजिस्टर्ड 4 बाइक, दिल्ली में रजिस्टर्ड 1 बाइक, इंदौर में रजिस्टर्ड 4 बाइक, देवास में रजिस्टर्ड 1 बाईक एवं टीकमगढ़ में रजिस्टर्ड 1 बाईक बरामद की गई है। अन्य जिलों की मोटर साइकिल के संबंध में संबंधित पुलिस थाने से संपर्क किया जा रहा है।एसपी अगम जैन ने बताया कि आरोपियों से बारीकी से पूछताछ करने पर पता चला कि चोरी में वर्षीय भजन कुशवाह, मोंटी सोनी, जगन अहिरवार, राकेश कुशवाह सहित अन्य लोग भी शामिल थे। उनके पास 3 अन्य बाइक के बारे में भी जानकारी है। मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश और पूछताछ जारी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...