(छतरपुर)पुलिस ने 36 अवैध गांजे के पौधे किए जब्त
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
छतरपुर 20 अक्टूबर (आरएनएस)। बंसिया थाना पुलिस ने रविवार दोपहर 36 नग अवैध गांजे के पौधे जब्त किए हैं। इनका वजन 45 किलो है। कुल कीमत 2 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि शनिवार को उन्हें ग्राम धावा में एक घर के पीछे अवैध गांजा के पेड़ों की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विधिवत कार्रवाई करते हुए 36 पौधे जब्त किए।आरोपी की पहचान ग्राम धावा निवासी रजोल सिंह राठौर के रूप में हुई है। रजोल के खिलाफ थाना बंसिया में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बंसिया थाना प्रभारी सुरेंद्र मरकाम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया और फिर जेल भेज दिया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...