(छतरपुर)पैसे के लेनदेन के आरोपो के बाद बिजावर शासकीय महाविद्यालय की लैब टेक्नीशियन की भर्ती प्रक्रिया पर लगी आगामी आदेश तक रोक...

  • 29-Jul-25 12:00 AM

छतरपुर 29 जुलाई (आरएनएस)। आउटसोर्स के पदों की भर्ती सेट मैप एजेंसी के द्वारा आउटसोर्स के पदों की भर्ती सेट मैप एजेंसी के द्वारा प्रयोगशाला टेक्नीशियन और प्रयोगशाला परिचायक टेक्नीशियन की 10 भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक, कल होने वाली भर्ती प्रक्रिया आगामी आदेश तक हुई निरस्त... बिजावर शासकीय महाविद्यालय में आउटसोर्स के 10 पद में से रिक्त पड़े पांच प्रयोगशाला टेक्नीशियन और पांच प्रयोगशाला परिचय टेक्नीशियन की भर्ती प्रक्रिया के लिए सेट मैप एजेंसी के द्वारा लैब टेक्नीशियन की भर्ती की जानी थी, जिसके लिए शासकीय कन्या पीजी महाविद्यालय छतरपुर में भर्ती प्रक्रिया के लिए इंटरव्यू लिए जाने थे, पैसे की लेनदेन की खबर मिलने पर भर्ती प्रक्रिया को किया निरस्त, जिसमें प्रोफेसर एचडी अहिरवार प्राचार्य गल्र्स कॉलेज छतरपुर में जानकारी देते हुए बताया कि आउटसोर्स के जरिए 10 रक्त पड़े पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के लिए कोई आवेदन नहीं आए सेड मैप के जरिए भर्ती प्रक्रिया की जानी है जो सेट मैप अधिकारी ही निर्णय लेंगे जिसके लिए शासन के आदेश अनुसार तीन सदस्य टीम गठित की गई है जिसमें शासकीय कन्या पीजी कॉलेज और शासकीय महाविद्यालय बिजावर और सेट मैप अधिकारी के बीच हो रही भर्ती प्रक्रिया में चयन प्रक्रिया को लेकर इंटरव्यू कल लिए जाने थे लेकिन भर्ती प्रक्रिया आगामी आदेश तक निरस्त की गई है, भर्ती प्रक्रिया की जानकारी है लेकिन सेड मैप एजेंसी के माध्यम से भर्ती की किस प्रक्रिया के माध्यम से भर्ती करेंगे जिसकी जानकारी नहीं है की क्या प्रक्रिया के माध्यम से यह आवेदन कराए हैं और ना ही किसी से पैसे के लेनदेन किया गया है यदि जानकारी मिलती है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और निरस्त कर दी जाएगी यदि पैसे का लेनदेन की कोई बात सामने आती है तो जांच कर भर्ती प्रक्रिया को निरस्त्र कर दिया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment