(छतरपुर)प्रतिभाओं को खोजने की जरूरत है। ढाई फीट की दिव्यांग कक्षा 9 की छात्रा कुमारी रूपा कुशवाहा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाती है, संतोष गंगेले कर्मयोगी*
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
छतरपुर ,14 अक्टूबर (आरएनएस)। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महेवा स्कूल में एक बालिका जो कक्षा 9 में अध्ययन करती है जिसका नाम *रूपा कुशवाहा* है और वह बहुत ही समझदार भारतीय संस्कृति संस्कारों से भरी हुई है देश सेवा राष्ट्रीय देश सेवा की भावना को लेकर अध्ययन कर रही है, ईश्वर ने उसे भले ही दिव्यांग बना दिया है इसकी लंबाई लगभग ढाई फीट के करीब है लेकिन उसका जज्बा और विचारधारा समाज और राष्ट्र को दिशा देने वाली है । उपरोक्त विचार रखते हुए समाज से भी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने विद्यार्थियों को बताया कि कुमारी रूपा कुशवाहा जो समय सारणी बनाकर पढऩे में अपना अध्ययन कर रही है और घर के परिवार का काम भी सिखाती है दिव्यांग होने के बाद भी उसके भोंसले आसमान को छूने वाले हैं । उसके हौसले को देखकर उसका विद्यालय में पूजन कर सम्मान किया गया आत्मविश्वास को जगा कर मनोबल बढ़ाया गया ।बुंदेलखंड के समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया और मतदाताओं को मतदान करने के बारे में जागरुक कर निर्वाचन आयोग की मदद करने का शपथ संकल्प दिया । इस अवसर पर नैतिक शिक्षा भारतीय संस्कृति संस्कारों मतदाता जागरूकता यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा विद्यार्थियों को समय सारणी बनाकर पढऩे एवं व्यवहारिक जीवन चरित्र निर्माण करने पर विद्यालय के शिक्षक का इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...