(छतरपुर)बड़ा मलहरा में कांग्रेस नेताओं को किया गया अनदेखा, नहीं मिला टिकट तो चुनाव में बागी हो सकते हैं कांग्रेस नेता

  • 29-Oct-23 12:00 AM

छतरपुर 29 अक्टूबर (आरएनएस)। जैसे-जैसे चुनाव की तारीखे नजदीक आती जा रही हैं तो क्षेत्र में प्रत्याशी लगातार चुनाव प्रचार में सक्रिय हो रहे हैं क्षेत्र में लगातार जिन कांग्रेस नेताओ ने दिन रात मेहनत करके कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया था और कांग्रेस कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं ने उनसे वादा किया था की क्षेत्रीय नेताओं को टिकट मिलेगी पर बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राम सिया भारती को टिकट दी गई जिससे स्थानीय नेताओं में लगातार विरोध देखा जा रहा है क्योंकि पिछले चुनाव में राम सिया भारती को भाजपा के प्रदुम्न सिंह लोधी से हार का सामना करना पड़ा था और एक रैली के दौरान भी कांग्रेस के एक बड़े दिग्गज नेता ने कहां था कि मंच से आसुआ बहा दो पर यह सारी बात कमरे में कैद हो गई थी जिस कारण से कांग्रेस प्रत्यासी राम सिया भारती की किरकरी हुई थी जिस कारण से कांग्रेस प्रत्याशी राम सिया भारती को हार का सामना करना पड़ा थापर जब कांग्रेस पार्टी ने रामसिया भारती को दोबारा बडामलहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया तो उम्मीद थी कि रामसिया भारती कांग्रेस से नाराज चल रहे नेताओ से मिलकर उन्हें मनाएंगी परंतु काग्रेस पार्टी से रामसिया भारती को टिकट मिलने के बाद से ही लगातार राम सिया भारती ना तो क्षेत्रीय नेताओं को कोई तवज्जो दी और न ही क्षेत्रीय नेताओं से कोई संपर्क साधा जिस कारण से क्षेत्रीय नेता राम सिया भारती से लगातार नाराज चल रहे हैं और चुनाव प्रचार में भी उनके साथ नहीं दे रहे हैं *आगामी चुनाव में राम सिया भारती को हो सकता है भारी नुकसान*क्योंकि 5 साल से जो क्षेत्रीय नेता लगातार जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे थे उनका टिकट नहीं दिया गया तो वह सभी कांग्रेसी नाराज है और राम सिया भारती को टिकट देने का लगातार विरोध कर रहे हैं सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार राम सिया भारती चुनाव में अपने आप को चुनाव जीतने का प्रबल दावेदार मान रही हैं जिससे वह क्षेत्रीय नेताओं की उपेक्षा कर रही हैं*क्षेत्रीय नेताओं की अपेक्षा कहीं रामसिया भारती पर ना पड़े भारी, और उन्हें करना पड़ सकता है हार का सामना*क्योंकि चुनाव आते ही राजनीतिक दलों द्वारा लगातार क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे प्रत्याशी अपना दमखम लगाकर चुनाव जीत सके पर बड़ा मलहरा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राम सिया भारती के साथ चुनाव प्रचार में कांग्रेस का कोई बड़ा चेहरा सामने नजर नहीं आ रहा है




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment