(छतरपुर)बीएमओ महिलाओं की स्वास्थ्य जांचों के डेटा एंट्री को गंभीरता से लें : कलेक्टर

  • 30-Sep-25 12:00 AM

छतरपुर 30 सितंबर (आरएनएस)।कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के संबंध में समीक्षा की। बैठक में सीएमएचओ डॉ. आर.पी. गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. शरद चौरसिया, डीपीएम राजेन्द्र खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही वी.सी. के माध्यम से बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम जुड़े रहे। कलेक्टर जैसवाल ने सभी बीएमओ को निर्देश दिए कि महिलाओं एवं किशोरियों संबंधित जांचों का डेटा सही समय पर पोर्टल पर एण्ट्री किया जाए। उन्होंने इस कार्य में प्रगति बढ़ाने के लिए 2 दिन का समय देते हुए कहा कि प्रगति नहीं होने पर संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने स्कूलों एवं हॉस्टलों में किशोरी बालिकाओं के हैल्थ चेकअप करने के निर्देश दिए। साथ ही एमएलसी एवं पीएम केस की लंबित पेंडेंसी को क्लियर करने के बीएमओ को निर्देश दिए। उन्होंने मेडिको लीगल परीक्षण एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट सिस्टम में लंबित पेंडेंसी को क्लियर करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने डॉक्टर्स की कमी के संबंध में समीक्षा करते हए कहा कि जहां अतिरिक्त डॉक्टर हैं उन्हें जरूरत के हिसाब से अन्य स्थान पर भेजें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment