(छतरपुर)भारत विकास परिषद ने डॉक्टर्स डे पर डाक्टरों का किया आत्मीय सम्मान
- 01-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
छतरपुर 1 जुलाई (आरएनएस)। भारत विकास परिषद,छतरपुर ने 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के अवसर पर भारत विकास परिषद परिवार में सम्मिलित सदस्यों डॉ पियूष बजाज,डा कपिल खुराना एवं डा निधि खुराना,डा राजेश खरे तथा डॉ प्रतिमा खरे, डा सुदीप जैन,डा सुकृति जैन , डा निकिता गुप्ता-डा धीरेन्द्र गुप्ता का पुष्पमाला-पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह देकर आत्मीय सम्मान किया गया। इस अवसर पर उनके सानंद जीवन तथा दीर्घायु की कामना की गई। इस प्रसंग पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री आलोक टिकरिया,अध्यक्ष श्री अनुपम टिकरिया , सचिव श्री उमेश लालवानी , कोषाध्यक्ष श्री रामनारायण अग्रवाल , संरक्षक श्री राजेंद्र अग्रवाल,डा सुमति प्रकाश जैन , श्री राम कुमार गुप्ता, श्री राम कुमार गुप्ता थायरो वाले, श्री अनुज टिकरिया, श्री रघुनाथ शर्मा , प्रियंक पिपरसानिया आदि लोगों ने कार्यस्थल पर पहुंचकर स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय सम्मान के साथ मंगलकामना की।अपने सम्मान के प्रति उत्तर में सभी सम्मानित चिकित्सकों ने भारत विकास परिषद के इस आत्मीय सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...