(छतरपुर)राहवीर योजना, गोल्डन आवर्स के बारे में जनसामान्य तक करें प्रचार-कलेक्टर
- 09-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
छतरपुर 9 जून (आरएनएस)। सोमवार को कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर आशीष पाटिल, संयुक्त कलेक्टर बलवीर रमन, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में कलेक्टर जैसवाल ने विकसित कृषि संकल्प अभियान की सभी किसानों, जनप्रतिनिधियों एवं कृषि वैज्ञानिकों की भागीदारी की स्थिति की विकासखंडवार समीक्षा की और कहा कि पंचायतों में कृषि रथ के बारे में सूचना सभी सीईओ एवं पंचायत स्तर के कर्मचारियों को दें। उन्होंने आरटीओ को निर्देशित किया कि सभी बसों का सत्यापन शीघ्रता से पूर्ण करें, बीमा एवं परमिट नवीनीकरण की स्थिति की जांच करें, लगाए गए जुर्माने की जानकारी प्रस्तुत करें और कहा कि बसों एवं गाडियों के और निरीक्षण बढ़ाएं। एवं हिट एंड रन मामलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ समन्वय में बैठक लें और इन मामलों की नियमित व गहन समीक्षा करें, ताकि समय पर न्याय और सहायता सुनिश्चित की जा सके।कलेक्टर जैसवाल राहवीर योजना के प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित किया कि इस योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। इस योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिक 25 हजार की प्रोत्साहन राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। इसका उद्देश्य आम जनता को मदद के लिए प्रेरित करना है। साथ ही उन्होंने गोल्डन ऑवर्स की अवधारणा को लेकर सीएमएचओ को निर्देशित किया कि इस महत्वपूर्ण समय के महत्व को जनसामान्य तक पहुंचाया जाए जिससे दुर्घटना के एक घंटे के भीतर उचित इलाज मिलने से घायल की जान बचाई जा सकती है।कलेक्टर ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान सभी नगर पालिका, जनपद पंचायत एवं नगर परिषद को विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इस अभियान के अंतर्गत नागरिकों से अपनी मां की स्मृति या सम्मान में एक पौधा लगाने का आग्रह किया जाएगा। पौधों की आपूर्ति किस नर्सरी से होगी, रोपण कहां किया जाएगा, देखरेख की जिम्मेदारी किसकी होगी। इस संपूर्ण प्रक्रिया की रूपरेखा तय करने के निर्देश दिए गए। साथ ही 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिक्षा विभाग को योग सत्र आयोजित कराने की जिम्मेदारी दी गई है जिसके लिए उन्होंने निर्देशित किया कि इस वर्ष भी योग का आयोजन खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह परिसर में भव्य रूप से किया जाएगा।कलेक्टर जैसवाल ने वर्षा पूर्व तैयारियों को लेकर सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करें जिसमें संभावित जलभराव वाले गांवों एवं पुल एव पुलियों की पहचान करें और समय-समय पर निरीक्षण कर जलमग्न वाले चिन्हित ग्रामों में पुल पुलियों की बैरीकेडिंग कराएं और सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने आधार से समग्र की ई केवायसी की समीक्षा करते हुए नौगांव, लवकुशनगर, गौरिहार एवं बक्सवाहा को डुप्लीकेट समग्र में डिलीशन कराकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही डुप्लीकेट समग्र में डिलीशन में खराब प्रगति पर महाराजपुर सीएमओ को शोकॉॅज जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नप सटई एवं बक्सवाहा को ई केवायसी वेरीफिकेशन पर काम करने के लिए कहा।कलेक्टर ने पीएम आवास 2.0 में नपा छतरपुर, नप घुवारा, नप गढ़ीमलहरा को पीएम आवास के सत्यापित आवेदनों को पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए। एवं सत्यापित आवेदनों की संख्या अधिक होने पर एवं पोर्टल पर दर्ज न करने पर घुवारा सीएमओ को शोकॉज जारी करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की मई माह की ग्रेडिग अंतर्गत 50 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों में अल्पसंख्यक पिछडा वर्ग, जलसंसाधन, राजस्व विभाग एवं विशेषरूप से चंदला, हरपालपुर, नौगांव सीएमओ को लंबित शिकायतों के निराकरण करते हुए ग्रेडिंग सुधार के निर्देश दिए।कलेक्टर जैसवाल ने जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम के तहत न्यू फॉर्म पॉण्ड, न्यू डग बेल, अमृत सरोवरों एवं ओल्ड एनआरएम की समीक्षा करते हुुए नौगांव सीईओ को तालाबों में मजदूरों की मस्टर रोल बढाने और न्यूनतम 50 श्रमिकों को कार्य में संलग्न करने के निर्देश दिए। एवं नए डगवेल निर्माण कार्यों में बक्सवाहा, बीजावर और बड़ा मलहरा जनपद के सीईओ को विशेषरूप से प्रगति बढाने के निर्देश दिए।कलेक्टर जैसवाल ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए ओएचटी, डब्ल्यूटीपी के कार्यों की धीमी प्रगति एवं घरेलू नल कलेक्शन खराब स्थिति पर नाराजगी जताते हुए जल निगम महाप्रबंधक को कार्यों की गति बढ़ाने और कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए।कलेक्टर ने कहा कि सागर कबरई परियोजना में अब तक कुल अवार्ड घोषित किए जा चुके हैं, लेकिन अंश निर्धारण के बाद मुख्यालय को रिक्विजिशन नहीं भेजे जाने पर एनएचएआई के संबंधित अधिकारी पर नाराजगी जताई और एनएचएआई निदेशक को पत्र लिखने और सभी एसडीएम को भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।कलेक्टर जैसवाल ने शसकीय कार्यालयो में ई ऑफिस प्रणाली की समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि सभी कार्यालयों में फाइल मूवमेंट केबल ई ऑफिस के माध्यम से ही होगा। फिजिकल फाइल मूवमेंट को चरणबद्ध रूप से समाप्त किया जाएगा जिससे कार्य में पारदर्शिता एवं गति सुनिश्चित हो सकेगी।26 मई से 20 जून 2025 तक जिले में सेवानिवृत्त एवं मृत शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों एवं अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कलेक्टर ने सभी कार्यालयों को विगत 2 वर्षों में सेवनिवृत्त एवं मृत शसकीय सेवको की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। जिससे इनके पेंशन, अवकाश के नगदीरण एवं अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...