(छतरपुर)ललिता यादव ने वार्ड 19 में घर-घर जनसंपर्क करके मांगा आर्शीवाद
- 21-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सटई रोड पर महिलाओं ने गीत गाकर मांगा भाजपा के लिए समर्थनछतरपुर ,21 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री और छतरपुर से भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने शनिवार को छतरपुर शहर के वार्ड 19 में सटई रोड पर घर-घर जनसंपर्क करके मतदाताओं से विजयका आर्शीवाद मांगा है।इस वार्ड में जनसंपर्क के दौरान खास बात ये रही कि बडी संख्या में महिलाओं ने खुद लोकगीत गाते हुए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव के लिए समर्थन जुटाया। घर-घर पहुंचने पर लोगों ने उन्हें माला पहनाई और महिलाओं ने गले से लगाकर पूरा भरोसा दिलाया कि इस बार उन्हें रिकार्ड मतों से विजयदिलाई जाएगी। सभी ने भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जनहितकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस वार्ड के बूथों से भाजपा को पूरा समर्थन मिलेगा। श्रीमती ललिता यादव ने पारिवारिक सदस्य की तरह घर के बुजुर्गो के पैर छुए और कहा कि पूर्व में आप सभी ने अपना आर्शीवाद देकर मुझे नगर पालिका का अध्यक्ष बनाया। तब शहर के कोने-कोने में सीसी रोड बनवाने सहित भरपूर विकास कार्य कराए। इसके बाद दो बार विधायक बनाकर भोपाल भेजा तब भी आपकी सेवा पूरी निष्ठा से करने में कसर नही छोडी। अब तीसरी बार भाजपा ने भरोसा जताकर टिकट दिया है। इस बार भी आप सभी के आर्शीवाद से ही जनसेवक के रूप में आप सभी की सेवा करने के लिए संकल्पित हूं।
Related Articles
Comments
- No Comments...