(छतरपुर)शाही सवारी के साथ सन्यासी बाबा की चरण पादुकाएं पहुंची पंडाल
- 09-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
छतरपुर 9 जुलाई (आरएनएस)। सिद्ध पीठ बागेश्वर धाम में 2 जुलाई से गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तहत धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई थी। बुधवार 9 जुलाई से तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव सन्यासी बाबा की पादुकाओं के पूजन के साथ शुरू हो गया। शाही सवारी के सहित सन्यासी बाबा की पादुकाएं धूमधाम गाजे बाजे के साथ पंडाल में स्थापित की गई। महाराज श्री ने बागेश्वर धाम आए लाखों श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि हम भले ही कार्य करते दिखाई दे रहे हैं लेकिन यह सभी काम हमारे गुरु सन्यासी बाबा कराते हैं।जानकारी के मुताबिक बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने सुबह सबसे पहले बागेश्वर बालाजी की पूजा अर्चना की। इसके बाद सन्यासी बाबा की पादुकाओं का पूजन किया। महाराज श्री ने अपने सिर पर सन्यासी बाबा की पादुकाएं रखते हुए पंडाल के लिए प्रस्थान किया। शाही सवारी के साथ पादुका एन पंडाल में पहुंचाई गई आचार्य द्वारा पादुकोण का पूजन कराया गया इस अत्यंत मनोरम कार्यक्रम के हजारों लोग साक्षी बने। समूचा पेरिसर जय श्री राम के उद्घोष से गूंजता रहा। अपने लाडले संत के दर्शन करने आने वाले लोग सन्यासी बाबा की पादुकोण का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे वही बागेश्वर महाराज के भी लोग दर्शन करेंगे। महाराज श्री ने कहा कि हम आज भी सन्यासी बाबा के चेला है बाबा की छत्रछाया से ही तमाम विपत्तियां टल जाती हैं उन्होंने कहा कि कंठ की दीक्षा से गुरु चेला का रिश्ता बन जाता है गुरु के वचन ही गुरु मंत्र है जिनके वचनों से भक्ति ज्ञान सदमाग और भगवान की कृपा प्राप्त होती है वही गुरु हो जाता है। लाखों की तादाद में लोग गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने बागेश्वर धाम आए हैं।बागेश्वर धाम में बुधवार को दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड, तमिलनाडु तथा उत्तर प्रदेश राज्य से आए सुंदरकांड मंडलों ने सामूहिक रूप से सुंदरकांड पाठ किया। दिल्ली, चेन्नई, सूरत सहित 6 राज्यों के सुंदरकांड मंडलों की महाराज श्री ने बैठक लेकर उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार सुंदरकांड कार्यक्रम सक्रिय रूप से करने आदेशित किया। महाराज श्री ने सुंदरकांड मंडलों से यह भी कहा कि वे आगामी नवंबर में होने वाली पदयात्रा में शामिल हो तथा अपने आसपास के सुंदरकांड मंडलों को जोड़कर उन्हें भी सनातन के लिए पुरजोर तरीके से आगे आने हेतु प्रेरित करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...