(छतरपुर)श्रद्धालुओं को मिले स्वच्छ पेयजल इसलिए एसबीआई ने भेंट किए चार वाटर कूलर

  • 23-Aug-25 12:00 AM

छतरपुर,23 अगस्त (आरएनएस)।बागेश्वर धाम आने वाले धर्म प्रेमियों को अब स्वच्छ पेयजल मिल सकेगा, इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक ने चार वाटर कूलर बागेश्वर धाम जन सेवा समिति को सौंपे हैं। ऐसा नहीं है कि पूर्व में बागेश्वर धाम में स्वच्छ पेयजल नहीं मिल रहा था लेकिन प्रमुख स्थानों में एसबीआई द्वारा सौंपे गए वाटर कूलर लगाने से पेयजल और आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अविनाश कुमार सिंह ने वाटर कूलर की चाबियां बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सौंपी।एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वॉटर कूलर की क्षमता 400 लीटर है। भारतीय स्टेट बैंक की बागेश्वर धाम शाखा की ओर से सिद्ध तीर्थ बागेश्वर धाम में लगाये जा रहे 4 वॉटर कूलर से कुल 1600 लीटर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। सिंह ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक का उद्देश्य है कि देशभर से आने वाले श्रद्धालु स्वच्छ पेयजल ग्रहण करें ताकि वे बीमारियों से बच सके। उन्होंने बागेश्वर महाराज को वाटर कूलर की चाबियां भेंट की। उल्लेखनीय है कि समय-समय पर भारतीय स्टेट बैंक सोशल बैंकिंग के तहत समाज हित के ऐसे कार्य करता रहता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक के अलावा मुख्य प्रबंधक रविंद्र श्रीवास, शाखा प्रबंधक बागेश्वर धाम संजय भाटिया व अंकित मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment