(छतरपुर)हमां की काली देवी को चुनरी चढाकर की सुख-समृद्धि की कामना

  • 21-Oct-23 12:00 AM

छतरपुर ,21 अक्टूबर (आरएनएस)। शारदीय नवरात्र की सप्तमी पर शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता जयराम चतुर्वेदी के परिवार की ओर से हमां की काली देवी को चुनरी चढाने के लिए चुनरी यात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल होकर भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री और छतरपुर से भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने मां को चुनरी चढाकर क्षेत्र के लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की है। चतुर्वेदी ने बताया कि अपने पारिवारिक संकल्प को पूरा करने के लिए हमां की काली मां को चुनरी चढाई गई है। चुनरी लेकर परिवार के सदस्यों के साथ भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव भी मौजूद रहीं। सभी जयकारे लगाते हुए देवी मां के दरबार में पहुंचे और मां को चुनरी अर्पित की गई। श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि नवरात्र के समय देवी मां को चुनरी चढाना सनातन धर्म की विशुद्ध आस्था और परंपरा का एक अभिन्न हिस्सा है। यह देवी मां की अनुष्ठानपूर्वक आराधना का श्रद्धा और विश्वास से जुडा एक तरीका है। इस मौके पर चतुर्वेदी के पारिवारिक सदस्य और बडी संख्या में परिचित भी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment