(छतरपुर)हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
- 14-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
छतरपुर 14 अगस्त (आरएनएस)।घुवारा क्षेत्र के शासकीय प्रा. शाला कुसाई में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। आपको बता दें विद्यालय में बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करने के लिए तिरंगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही नाटक कला और राष्ट्रगान की प्रस्तुति भी की गई। शासन के आदेशानुसार 11 से 15 अगस्त के बीच सभी विद्यालयों में तिरंगा यात्रा निकालकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विद्यालय के शाला प्रभारी जाफर अली के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया। बच्चे विद्यालय से एक कतार में निकलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए और वंदे मातरम का उद्घोष किया। वहीं विद्यालय ने इस अभियान के माध्यम से बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करने का प्रयास किया। छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में तिरंगा देखकर देशभक्ति की भावना का अनूठा दृश्य देखने को मिला। इस तिरंगा यात्रा में शाला प्रभारी जाफर अली, शिक्षक किशन प्रसाद रैकवार सहित सभी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...