(छतरपुर)हर घर तिरंगा एवं स्वच्छता अभियान में प्रभावी एवं वृहद गतिविधियां आयोजित करें: कलेक्टर

  • 11-Aug-25 12:00 AM

छतरपुर 11 अगस्त (आरएनएस)। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेेवे, सहायक कलेक्टर आशीष पाटिल, संयुक्त कलेक्टर बलवीर रमन, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, निकायों के सीएमओ एवं जनपदों के सीईओ सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।कलेक्टर जैसवाल ने हर घर तिरंगा अभियान, हर घर स्वच्छता एवं स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान में सभी विभागों को प्रभावी गतिविधियां करने के निर्देश दिए। जिसमें सभी सीएमओ एवं सीईओ को निर्देश दिए गए कि वार्डों एवं ग्रामों में रैली, वॉल पेंटिंग, श्रमदान, तालाबों में नाव से तिरंगा रैली आदि गतिविधियों का व्यापक प्रचार प्रसार कराएं और एसडीएम सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग करें। कलेक्टर ने सभी सीएमओ एवं सीईओ को वार्डों एवं ग्रामों में तिरंगा सेल्फी प्वाइंट बनाएं। इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान में वालंटियर्स के अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने के भी निर्देश दिए।कलेक्टर ने जन अभियान परिषद के समन्वयक को कार्यरत 40 नवांकुर संस्थाओं को पौधारोपण एवं हर घर तिरंगा अभियान में प्रभावी गतिविधियां करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने डीईओ एवं डीपीसी को भी निर्देशित किया कि मानव, श्रृंखला, बाइक रैली, साइकिल रैली की स्कूलों में गतिविधियां कराएं।कलेक्टर ने एसडीएम एवं सीएमएचओ शासकीय 108 एम्बुलेंस एवं निजी एम्बुलेंस के निरीक्षण के निर्देश दिए। जिसमें उनके स्टेशन, समय से पहुंच की उपलब्धता आदि एवं निजी एम्बुलेंस के फिटनेस सर्टिफिकेट आदि की भी चेकिंग करें।कलेक्टर ने रोजगार अधिकारी को रोजगार मेले में अधिक से अधिक छात्रों के रोजगार पंजीयन कराने के निर्देश दिए और दूर दराज के क्षेत्रों एवं ब्लॉकों में रोजगार मेले का आयोजन करने के निर्देश दिए, जिससे लोगों आसानी हो और इन मेलों में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण करें।कलेक्टर ने कृषि एवं मार्कफेड को डबल लॉक केन्द्रों एवं समितियों में जरूरत अनुसार पर्याप्त खाद की उपलब्धता बनाएं रखने के निर्देश दिए। साथ ही वितरण केन्द्रों से प्रतिदिन उर्वरक वितरित होने की जानकारी भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर डीएमओ मार्कफेड की 1 दिन की वेतन काटने एवं गल्र्स कॉलेज प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऊर्जा विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान में कम पौधारोपण पर एसई एमपीईबी एवं पीडी एनएचएआई को टीएल में जवाब दर्ज ना करने पर शोकॉज जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान एलडीएम से जीवन ज्योति बीमा एवं जीवन सुरक्षा बीमा के लगाए गए कैंप में प्राप्त हो रहे आवेदनों की जानकारी ली गई।कलेक्टर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण में संबंधित विभागों को पौधारोपण बढ़ाने एवं वायुदूत ऐप पर एंट्री बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एपीसी मीटिंग के बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए मिनीकिट वितरण, सॉइल हेल्थकार्ड सैंपलिंग, ई फार्म ऐप पर एंट्री और हर हफ्ते हैप्पीसीडर, सुपरसीडर के आवेदनों को बढ़ाने के भी निर्देश दिए। साथ ही उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को भी उद्यानिकी फसलों के क्षेत्र विस्तार बढ़ाने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने सागर कबरई परियोजना में शेष बचे हुए मुआवजे का जल्द से जल्द भुगतान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने हरपालपुर बायपास एवं केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रभावितों के भी जल्द से जल्द बकाया मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिए।कलेक्टर समग्र से आधार ई केवाईसी में भी सीईओ छतरपुर, लवकुशनगर, नौगांव एवं राजनगर एवं संबंधित सीएमओ को भी इस हफ्ते में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। अनुभाग स्तर के हिट एंड रन योजना के प्रकरणों को भी जल्द से जल्द स्वीकृत करने के लिए निर्देशित किया।कलेक्टर ने पीडी एनएचएआई पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि पशुओं के गौशालाओं में शिफ्टिंग कराने के लिए टीम की पेट्रोलिंग बढ़ाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रत्येक तहसील में पालकों द्वारा आवारा पशुओं को सड़कों पर छोडऩे पर एफ आई आर कराएं। साथ ही कलेक्टर ने सभी सीईओ को निर्देशित किया कि जनपदों में गौशालाएं यदि खाली या क्षमता से अधिक मिली तो संबंधित सीईओ इसके स्वयं जिम्मेदार होंगे।कलेक्टर ने फार्मर रजिस्ट्री एवं डिजिटल क्रॉप सर्वे गिरदावरी में प्रगति बढ़ाने के भी निर्देश दिए। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा लिए गए खाद्य पदार्थों नमूने की समीक्षा की एवं ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा लाइसेंस की गई कार्यवाहियों की भी समीक्षा की और कलेक्टर ने जनपदों, निकायों एवं संबंधित विभागों को शेष जीर्णशीर्ण भवनों के शीघ्र ध्वस्तीकरण के भी निर्देश दिए। साथ ही जनपद सीईओ को जिले में नवीन प्रगतिरत आंगनवाड़ी भवनों में तेजी गति से प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए और सचिव एवं इंजीनियर के माध्यम से कार्य की मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन में भी संबंधित विभागों को ग्रेडिंग सुधार के लिए निर्देशित किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment