(छतरपुर) अखिलेश का कांग्रेस पर निशाना बोले-गठबंधन को धोखा दिया
- 04-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
छतरपुर,04 नवम्बर (आरएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिेलश यादव ने मप्र विधानसभा चुनाव में अपनी पहली जनसभा में भाजपा के साथ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्हें धोखेबाज तक कह दिया। कहा कि मप्र के लोगों ने इस चुनाव में बहुत करीब से देखा कि कांग्रेस ने आइएनडीआइए गठबंधन को किस तरह धोखा देने का काम किया है। कांग्रेस वाले पहले आइएनडीआइए गठबंधन में मिलकर चुनाव लउऩे की बात करते हैं फिर मुकर गए। वह (कांग्रेस नेता) यह न भूलें कि 15 महीने की कमलनाथ सरकार समाजवादी पार्टी के समर्थन से ही बनी थी, जिसे बाद में भाजपा वालों ने करोड़ों रुपये में खरीद-फरोख्त करके गिरा दिया। उन्होंने कहा कि जातिवार गणना करने की बात समाजवादियों ने उठाई थी ताकि हर जाति को उनकी जनसंख्या के अनुसार लाभ मिल सके। यह बातें उन्होंने छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा क्षेत्र में कहीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...