(छिंदवाड़ा)आबकारी विभाग की कार्यवाही : दो शराब तस्कर गिरफ्तार
- 28-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
छिन्दवाड़ा 28 जुलाई (आरएनएस)। जबलपुर संभाग के छिन्दवाड़ा जिला कलेक्टर श्री शीलेन्?द्र सिंह निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अजीत एक्का के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त चौरई में अवैध शराब विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण एवं विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिये प्राप्त सूचना के आधार पर टांडे पिपरिया चौक यात्री प्रतीक्षालय के सामने थाना चौरई के पास रात्रि समय 12:17 घेरा बंदी कर एक मोटर साइकिल क्रमांक रूक्क 2र्2 ंष्ट 6808 से देशी मदिरा के कुल 340 नग, भरी हुई मदिरा की मात्रा 61.2 बल्क लीटर होती है, जिसकी अनुमानित कीमत 32,152 रुपए तथा एक वाहन जिसकी अनुमानित कीमत 50,000 रुपए है, जिसे बरामद कर जप्त किया गया तथा आरोपी रविन्द्र बघेल पिता शोभाराम बघेल उम्र 33 वर्ष ग्राम पुसेरा थाना लखनवाड़ा जिला सिवनी एवं दूसरा आरोपी शांतनु बघेल पिता जयनाथ बघेल उम्र 19 वर्ष ग्राम पुसेरा थाना लखनवाड़ा जिला सिवनी को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) क 34 (2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा न्यायलय के आदेश पर 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया । कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुश्री भारती गोंड, आबकारी आरक्षक सुश्री भारती मरकाम, होमगार्ड श्री सुंदर कोलरे उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...