(छिंदवाड़ा)आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब परिवहन के अंतर्गत दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

  • 28-Oct-25 12:00 AM

छिंदवाड़ा 28 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री अजीत एक्का के मार्गदर्शन में आबकारी व्रत चौरई में अवैध शराब विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण एवं विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिये प्राप्त सूचना के आधार पर गत दिवस रात्रि पलटवाड़ा से पालादौन जाने वाली रोड वेयर हाउस के पास बजाज पल्सर 125सीसी जिसका वाहन क्रमांक अंकित नहीं है से कुल 54 बल्क लीटर अवैध देशी मदिरा, मसाला 200 पाव एवं 100 पाव प्लेन मदिरा बरामद कर जप्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 27500 रुपए है। आरोपी रंजीत वर्मा पिता रामनारायण उम्र 27 वर्ष एवं विशाल वर्मा पिता राजेंद्र उम्र 27 वर्ष मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) क 34(2) एवं 46(1) के तहत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा माननीय न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी कु. भारती गौंड एवं आरक्षक सचिन श्रीवास्तव, भारती मरकाम उपस्थित थे। -(मंडला)बाल विवाह रोकने के लिए कंट्रोल रूम स्थापितजिला स्तरीय दूरभाष नंबर 07642-252699मंडला 28 अक्टूबर (आरएनएस)। 1 एवं 2 नवम्बर 2025 देव उठनी ग्यारस व अन्य विवाह मुहुर्तों में बाल विवाह होने की संभावना को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 के अनुसार विवाह के लिए लड़के की आयु 21 और लड़की की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। बाल विवाह करने और कराने वाले को सजा का प्रावधान है, जिसमें 2 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1 लाख रूपये तक का जुर्माना शामिल है। बाल विवाह संबंधित सूचना प्राप्त होने पर टोल फ्री नंबर 181 एवं 1098 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है। उक्त टोल फ्री नंबर के अतिरिक्त जिला एवं ब्लॉक स्तर के कंट्रोल रूम में भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। आपकी जानकारी गोपनीय रखी जायेगी।जिला स्तर पर कार्यालय वन स्टॉप सेंटर मंडला में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका दूरभाष नंबर 07642-252699 एवं मो.नं. 9131806350 है। इसी प्रकार कार्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना मंडला मो.नं. 9977094310, नैनपुर मो.नं. 8103890508, मवई मो.नं. 8959888724, बिछिया मो.नं. 7999913778, घुघरी मो.नं. 9424327119, मोहगांव मो.नं. 9977094310, निवास मो.नं. 9770128738, बीजाडांडी मो.नं. 7415222031 एवं नारायणगंज मो.नं. 9424788160 में कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment