(छिंदवाड़ा)उफनती नदी में बहने लगी बैलगाड़ी,किसान ने कूदकर बैलों की जान बचाई
- 28-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
छिंदवाड़ा 28 जुलाई (आरएनएस)। तेज बारिश के बाद उफनती नदी में बैलगाड़ी बह जाने की एक घटना में एक किसान ने अद्भुत साहस दिखाते हुए अपने बैलों की जान बचा ली। यह घटना हर्रई विकासखंड के अंतर्गत राजढाना गांव की है, जहां एक किसान का बैलगाड़ी सहित पूरा जीवन दांव पर लग गया था लेकिन उसने बहते पानी में कूदकर न केवल अपने बैलों को बचाया बल्कि खुद को भी सुरक्षित निकाल लिया।बताया जा रहा है कि घटना के समय किसान अपनी बैलगाड़ी लेकर नदी किनारे स्थित रपटे पर खड़ा था। भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और तेज बहाव के साथ बैलगाड़ी पानी में बहने लगी। इस दौरान मौके पर मौजूद किसान ने बिना समय गंवाए उफनती नदी में छलांग लगा दी।स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, अगर किसान समय पर बैलों को नहीं बचाता तो उनकी जान जाना तय था। गौरतलब है कि जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी वर्षा हो रही है, जिससे कई नदियां-नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे ऐसी परिस्थितियों में जल स्रोतों के पास जाने से बचें।
Related Articles
Comments
- No Comments...