(छिंदवाड़ा)गुलाबी गैंग ने अहातों में तोडफ़ोड़ की,आग लगाने की कोशिश भी की
- 24-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
छिंदवाड़ा 24 अगस्त (आरएनएस)। अवैध शराब दुकानों और उनसे जुड़े अहातों के खिलाफ गुलाबी गैंग ने मोर्चा खोल दिया। रविवार दोपहर गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा के नेतृत्व में महिलाएं फवारा चौक स्थित शराब दुकानों के आसपास चल रहे अवैध अहातों पर पहुंच गई। इस दौरान महिलाओं ने तोडफ़ोड़ की और आग लगाने की भी कोशिश की।हालात बिगड़ते देख दुकानदारों ने शटर गिरा दिए और मौके पर आकर गुलाबी गैंग से माफी मांगी। संचालकों ने भरोसा दिलाया कि सोमवार से दुकानें नहीं खोलेंगे। हालांकि, पूर्णिमा वर्मा ने सख्त चेतावनी दी, अगर अवैध अहाते बंद नहीं हुए तो जेल जाने से पीछे नहीं हटेंगे, लेकिन इन स्थानों को आग के हवाले कर देंगे।गुलाबी गैंग की यह कार्रवाई लगातार दूसरे दिन हुई। शनिवार को भी गैंग की महिलाओं ने बस स्टैंड के पास शराब दुकान और आसपास के अहातों पर दबिश देकर तोडफ़ोड़ की थी। उस दौरान भी दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी कि अवैध अहातों का संचालन बंद करें।लेकिन रविवार को जब फवारा चौक क्षेत्र में फिर से अहाते खुले मिले तो गुलाबी गैंग ने दोबारा धावा बोला। विवाद बढऩे पर दुकानदारों को हाथ जोड़कर खड़े होना पड़ा और आगे से कारोबार बंद करने का वादा करना पड़ा।गैंग की प्रमुख पूर्णिमा वर्मा ने इस दौरान छिंदवाड़ा पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए। उनका कहना था कि- पुलिस इन अवैध अहातों से नियमित हफ्ता वसूलती है, इसी वजह से कभी ठोस कार्रवाई नहीं होती। जब तक पुलिस हफ्ता लेती रहेगी, तब तक ऐसे कारोबार फलते-फूलते रहेंगे।सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बस स्टैंड और फवारा चौक दोनों जगह पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन उन्होंने न तो महिलाओं को रोका और न ही विवाद सुलझाने की कोशिश की। इसकी वजह से हालात इतने बिगड़ गए कि अहाते में आग लगाने तक की नौबत आ गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...