(छिंदवाड़ा)छिंदवाड़ा के बैनर में नहीं लगती सोनिया-राहुल की तस्वीर: रविशंकर प्रसाद बोले- 43 सालों से कमलनाथ अपनी कांग्रेस चलाते आए, सावरकर और राफेल को भूल राहुल जातीय जनगणना पर आ गए

  • 02-Nov-23 12:00 AM

छिंदवाड़ा 2 नवंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के दिग्गज नेता पहुंचे रहे हैं। इसी कड़ी में एमपी पहुंचे पूर्व कानून मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने प्रेसवार्ता में जातीय जनगणना को लेकर कमलनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 43 सालों से छिंदवाड़ा में कमलनाथ अपनी कांग्रेस चलाते आए है और यहां के बैनर और पोस्टर में उनके राष्ट्रीय नेता की तस्वीर तक नहीं लगती है। कहा पीएम मोदी अभी तक 38 बार मध्यप्रदेश आ चुके हैं, पीएम रहे मनमोहन सिंह 10 वर्षों में सिर्फ चार बार प्रदेश आए।पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा, छिंदवाड़ा के बैनर और पोस्टर में उनके राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तस्वीर भी नहीं लगती, इसे समझ में आता है कि वह अपने नेता को कितना मानते हैं। कमलनाथ बहुत बड़े व्यापारी भी हैं लेकिन उनके व्यापार का छिंदवाड़ा को कोई फायदा नहीं मिला।बिहार में जातिगत जनगणना के मामले पर उन्होंने कहा कि निचले तबके के लोगों को नुकसान हुआ है। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, इंदिरा और नेहरू ने भी कहा था कि अब जातियों को छोडऩे का समय है। लेकिन राहुल के साथ एक समस्या है कि उन्हें कोई भी चिप फिट कर देता है और वह फिर वही राग अलापते हैं। उन्होंने कहा सावरकर को भूल गए राफेल को भूल गए अब जातिगत जनगणना पर आ गए हैं।उन्होंने कहा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जातिगत जनगणना की वकालत कर रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी क्या यह फार्मूला राहुल प्रियंका गांधी और उनके परिवार पर भी लागू होगा। भारतीय जनता पार्टी भाषण नहीं देती काम करती है। जाति के आधार पर अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा आदिवासी के नेता मंत्री और मुख्यमंत्री उनके पास हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा चुनाव जीत रही है। हमारी सरकार विकास के काम में अल्पसंख्यक वर्ग से कोई पक्षपात नहीं करती। कांग्रेस पार्टी में बिखराव है, कमलनाथ पार्टी का रफू करवाएं।रविशंकर ने कहा कि सनातन का अपमान होता है तो कांग्रेस नेता क्यों चुप रहते हैं। मंदिर के निर्माण में रोड़े अटकाने वाले कांग्रेस राजनीतिक हिंदू है, लेकिन सनातन हिंदू नहीं है। आप नेताओं पर श्वष्ठ के शिकंजे के सवाल पर कहा जैसी करनी वैसी भरनी। वहीं एपल फोन से जुड़े सवाल पर कहा लगता है कांग्रेस नेता होमवर्क नहीं करते है। एपल ने पहले ही चेता दिया था, ऐसी स्थिति भारत ही नहीं बल्कि 150 देशों में हैं। फिर भी सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा शिवराज हमारे वरिष्ठ नेता हैं, उन्होंने अच्छा काम किया है। कहा भाजपा बिहार में जातिगत जनगणना के विरोध में नहीं है, वहां जातिगत जनगणना में पक्षपात साफ दिखता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment