(छिंदवाड़ा)जिंदगी का आखिरी सफर: दो कारों में सीधी भिड़ंत, 3 लोगों की गई जान, 5 लड़ रहे जिंदगी और मौत से जंग
- 07-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
छिंदवाड़ा 7 अप्रैल (आरएनएस)। जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां दो कारों में सीधी भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में महिला-पुरुष और मासूम बच्चा शामिल है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वो जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं.यह घटना छिंदवाड़ा-चौरई रोड पर परासिया के पास की है. बताया जा रहा है कि दोपहर लगभग 3.30 बजे चौरई की तरफ से छिंदवाड़ा आ रही एक कार और छिंदवाड़ा की तरफ से चौरई की तरफ जा रही महाराष्ट्र की एक कार की तेज रफ्तार में आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसा इतना भयावह था कि गाडिय़ों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.हादसे में एक महिला का शव कार में ही फंसा रह गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कटर की सहायता से कार को काटकर शव को बाहर निकाला. हादसे में हताहत एक परिवार नागपुर से चौरई के आगे कपूरदा माता मंदिर दर्शन के लिए निकला था. जिसमें केवल तीन लोग सवार थे. जबकि दूसरी कार में पांच लोग बैठे थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे घटनाक्रम के जांच पड़ताल में जुट गई है..
Related Articles
Comments
- No Comments...