(छिंदवाड़ा)पुलिस ने लोगों को डरा-धमकाकर गुंडागर्दी कर रहे दो बदमाशों का जुलूस निकाला
- 09-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
छिंदवाड़ा 9 जून (आरएनएस)। कोतवाली पुलिस ने रविवार को दो बदमाशों को धरदबोचा। शैलेश सराठे और उसका साथी राजू दहेजवार आए दिन आम लोगों को डराने-धमकाने और गुंडागर्दी करने में लिप्त थे। दोनों की गतिविधियों से स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल बना हुआ था।आरोपी शैलेश सराठे और राजू दहेजवार 8 जून को भैरव ढाबा के सामने इमलीखेड़ा क्षेत्र में खड़े होकर राहगीरों को धमका रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के खिलाफ धारा 170 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएनएस) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से दोनों को प्रतिबंधित करने की कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला, जिसमें दोनों अपराधी हथकड़ी में नजर आए।पुलिस ने दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शहर में असामाजिक तत्वों के खिलाफ इसी प्रकार की कठोर कार्यवाही जारी रखने की बात कही है। इस दौरान कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार, एएसआई ब्रजेश, विकास रघुवंशी समेत पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...