(छिंदवाड़ा)बड़ा हादसा: खेत में काम करने के दौरान ट्रैक्टर समेत नहर में गिरा ड्राइवर, मौके पर मौत
- 30-Apr-24 12:00 AM
- 0
- 0
छिंदवाड़ा 30 अप्रैल (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा के सौसर क्षेत्र से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां किसान के खेत में काम कर रहा शख्स ट्रैक्टर समेत नहर में गिर गया। इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मोहगांव थाने के ग्राम मुंगनापार का यह पूरा मामला है। दरअसल 22 वर्षीय करण चौधरी कल्टीवेटर ट्रैक्टर से किसान का खेत बनाने के लिए गया हुआ था। इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ड्राइवर वाहन समेत नहर में गिर गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर पूरी तरह चकनाचूर हो गया है। इस दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सौसर भेज दिया। पीएम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...