(छिंदवाड़ा) दो मंदिरों में चोरी के मामले में दो नाबालिग गिरफ्तार
- 14-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
छिंदवाड़ा, 14 जून (आरएनएस)। नगर के दो प्रमुख मंदिरों में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लेते हुए उनसे दानपेटी, नकद रकम और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं। दोनों बाल आरोपी कोलाढाना क्षेत्र के निवासी हैं और इन्होंने मिलकर मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।पहली घटना 08 जून 2025 को राजपाल चौक स्थित हनुमान मंदिर में हुई थी। मंदिर के सामने रहने वाले अजय पांडे ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिन में 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच मंदिर की दान पेटी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई।दूसरी वारदात दुर्गा हनुमान मंदिर में हुई थी। पार्षद कार्यालय के सामने रहने वाली कांती खातदेव ने रिपोर्ट दी थी कि 07 जून की रात 9 बजे से 08 जून की सुबह 6 बजे के बीच किसी अज्ञात ने दान पेटी का ताला तोड़कर रुपए चुरा लिए।थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार धुर्वे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लिया। टीम ने दोनों घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक नाबालिग की पहचान हुई, जिसे कोलाढाना से पकड़ा गया।पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने एक अन्य नाबालिग साथी के साथ मिलकर दोनों मंदिरों में चोरी की थी। दोनों से चोरी की गई दान पेटी, 1850 रुपए नगद और ताला तोडऩे में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड बरामद की गई।इस मामले में निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे, उपनिरीक्षक नारायण सिंह बघेल, ब्रिजेश सिंह रघुवंशी, अनिल कुमार विश्वकर्मा, अमीर सिंह, विकास बैस, व शैलेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...