(छिंदवाड़ा) परिवारवाद पर गृहमंत्री बोले - आदेश गांधी परिवार का, निर्देश नाथ के और गाली बंटाढार को

  • 29-Oct-23 12:00 AM

छिंदवाड़ा,29 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान तेज हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गत दिवस पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृहखेत्र में चुनावी हुंकार भरी। उन्होंने जुन्नारदेव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मध्यप्रदेश में तीन परिवार की चलती है। गांधी, कमलनाथ और बंटाढार के परिवार की। तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा। आदेश गांधी परिवार का चलता है, निर्देश कमलनाथ का और गलती होती है तो चांटा दिग्विजय सिंह यानी बंटाढार पर पड़ता है। जहां जाते हैं, वहां दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ते हैं। परिवार की राजनीति करने वाले देश का भला नहीं कर सकते। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा इस बार मध्यप्रदेश में तीन दिवाली मनानी हैं। एक दिवाली के दिन, दूसरे मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बनेगी तब और तीसरी दिवाली मनेगी, जब पीएम मोदी के कर कमलों से भगवान श्रीराम लाला के मंदिर का उद्घाटन होगा। अयोध्या में बस राम मंदिर का िजक्र करते हुए उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा, मंदिर बन गया, तिथि भी बता दी। आजादी के बाद से कांग्रेस राम मंदिर को लटका, भटका, अटका रही थी। जनता ने पीएम मोदी को दूसरी बार चुना। पीएम ने चुपचाप इसका भूमि पूजन कर दिया। 22 जनवरी को उद्घाटन है। राहुल बाबा हर दिन ताने देते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे। राहुल बाबा, मंदिर बन गया, तारीख भी बता दी। जरा दर्शन करने आ जाना। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment