(छिंदवाड़ा) 12 नाखून वाला कछुआ, दो मुंहवाला सांप बरामद
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
छिंदवाड़ा,03 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले की पांढुर्णा तहसील की बड़चिचौली चौकी पुलिस ने कंट्रोल नाके पर गत रात तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो मुंह वाला सांप (रेड सेंड बोआ) और 12 नाखून वाला कछुआ बरामद किया है। आरोपित तस्करी के लिएइन्हें महाराष्ट्र के नागपुर वन परिक्षेत्र के जंगल से पकड़कर लाए थे। सांप और कछुआ संरक्षित वन्यप्राणी हैं। एसपी विनायक शर्मा ने बताया कि दो मुंह वाले सांप का यौन शक्तिवर्धक दवाएं बनाने और 12 नाखून वाले कछुआ का उपयेाग तंत्र-मंत्र के लिए किया जाता है। वुलिय ने घेराबंदी कर आशिक (18) राऊत निवासी मोहगांव थाना मेहगांव, श्रीराम (54) पटले निवासी बड़चिचौली, थाना पांढुर्णा और अजय निहारे (27) निवासी मोहगांव को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...