
(जगदलपुर)गांवों में रात के समय भी फैलता है शिक्षा का उजियारा
- 20-Sep-25 12:54 PM
- 0
- 0
= ग्रामीण युवा चला रहे हैं सायं कालीन कक्षाएं =
= बीईओ भारती देवांगन ने लिया कक्षाओं का जायजा =
जगदलपुर 20 सितबंर (आरएनएस )। खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन ने बस्तर ब्लाक के विभिन्न संकुलों में संचालित संध्याकालीन कक्षाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मांदलापाल संकुल के मारीपारा की संध्याकालीन कक्षा में पहुंचकर स्वयंसेवक दुतिका कश्यप और बच्चों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया। मांदलापाल में स्वयंसेवक उषावती कश्यप के घर में संचालित कक्षा का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों और स्वयंसेवी शिक्षक से संवाद स्थापित किया और उनकी पढ़ाई की प्रगति की जानकारी ली। खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन ने मांदलापाल में पदस्थ शिक्षक राजेश देवांगन एवं तेजन सिंह ठाकुर द्वारा संचालित कक्षा का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से सीधा संवाद किया और उन्हें पढ़ाई में निरंतर आगे बढऩे हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने शिक्षकों की सराहना की और कहा कि वे बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।बॉक्सबाउंड्री तक सीमित न रहे शिक्षा: देवांगनखंड शिक्षा अधिकारी देवांगन ने कहा कि शिक्षा केवल विद्यालय की चारदीवारी तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि समाज की साझी जिम्मेदारी से इसे बाउंड्री के बाहर भी प्रसारित करना जरूरी है। सायंकालीन कक्षाओं में स्वयंसेवकों का योगदान इस बात का प्रमाण है कि जब समाज और शिक्षक मिलकर काम करते हैं, तो बच्चों के भविष्य को नई दिशा और उजाला मिलता है।संध्याकालीन कक्षाओं का संचालन आश्रम शालाओं तथा चिन्हित पारा मोहल्लों में किया जा रहा है, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में कमी न हो और बच्चों की शैक्षिक प्रगति निरंतर बनी रहे।बॉक्सचमिया, देवड़ा भी पहुंचींइसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ने कन्या आश्रम चमिया और कन्या आश्रम देवड़ा में संचालित संध्याकालीन कक्षाओं का भी अवलोकन किया और छात्राओं की पढ़ाई के प्रति उत्साह और लगन देखकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने प्रभारी आश्रम अधीक्षिका, शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों के प्रयासों को सराहनीय और प्रशंसनीय बताया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन के साथ संकुल समन्वयक देवेंद्र सोनी भी थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...