(जगदलपुर)डीईओ बीआर बघेल की स्कूलों में दबिश, हेड मास्टर सस्पेंड, दो को शो कॉज नोटिस

  • 20-Sep-25 02:08 AM

० = दूरस्थ गांवों की शालाओं में पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल =
जगदलपुर, 20 सितम्बर (आरएनएस)। बस्तर के जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने आज फिर कड़े तेवर दिखाए। अपनी कार्यशैली के अनुरूप बघेल दुरूह और दूरस्थ गांवों की शालाओं में अचानक जा धमके। आदतन नदारद रहने वाले एक हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया और गैर हाजिर दो शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने और उन्हें शो कॉज नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गई। जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल जितने नरम दिल इंसान हैं, कर्तव्य निर्वहन के मामले में उतने ही कड़क अफसर माने जाते हैं। उनके साथ सबसे अच्छी बात यह जुड़ी है कि वे कलेक्टर हरिस एस और जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन के मार्गदर्शन में बस्तर जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की कवायद लगातार कर रहे हैं। इसके लिए डीईओ बघेल अक्सर अल सुबह जिले के दूरस्थ और दुर्गम गांवों की ओर निकल पड़ते हैं अपने मिशन बेस्ट एजुकेशन में। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल आज 20 सितंबर को जगदलपुर के एबीईओ राजेश गुप्ता के साथ दूरस्थ गांवों की शालाओं का निरीक्षण करने निकल पड़े। इस दौरान एक प्रधान अध्यापक के निलंबन और दो शिक्षकों की एक दिन की वेतन कटौती और कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गई। सबसे पहले डीईओ बलीराम बघेल और उनकी टीम 7.30 बजे नवागुड़ा की शाला में पहुंचे जहां प्राथमिक और माध्यमिक दोनों शालाएं एक ही परिसर में लगती है।डीईओ और उनकी टीम को देखकर शिक्षक भौचक्के रह गए। डीईओ बघेल ने प्रार्थना सभा में बच्चो के साथ प्रार्थना की और बच्चों से सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न भी पूछे। कुछ ही बच्चे बता पाए। इस पर शिक्षकों को प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछने हेतु कहा गया। और बच्चो में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कराने के निर्देश दिए गए।। नवागुड़ा स्कूल के प्रधान पाठक के.ओ. प्रसाद और भुनेश्वरी साक्षी अनुपस्थित पाए गए। उनके एक दिन का वेतन काटने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश डीईओ बघेल ने दिए।बालक आश्रम नागलसर में डीईओ और उनकी टीम पहुंची। वहां प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक चेरगो राम नाग अनुपस्थित पाए गए। पूर्व में निरीक्षण के दौरान भी प्रधान पाठक नाग शाला से नदारद थे, उनके खिलाफ ग्रामीणों ने भी शिकायत की थी। उनके इस कृत्य को घोर लापरवाही मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने उन्हें निलंबित कर दिया। आसपास की अन्य शालाओं कन्या आश्रम नागलसर, पीएस
सुरंदवाड़ा का भी निरीक्षण किया गया। उनके  साथ एबीईओ जगदलपुर राजेश गुप्ता और सीआरसी बुधराम भी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment